लखनऊ:राजधानी की सब्जी मंडियों में किसान हरी सब्जियां लेकर पहुंच रहे हैं. नई सीजनल सब्जियों की भी आवक बढ़ी है. हालांकि पूर्व के मुकाबले सब्जियों के दाम में मामूली बढ़त देखी जा रही है. दुबग्गा सब्जी मंडी में तरोई, कद्दू, खीरा, ककड़ी और पालक जैसी अनेक हरी सब्जियां पहुंच रही हैं. प्याज, मशरूम, करेला और भिंडी के रेट आसमान छू रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों की जेब पर असर पड़ रहा है.
बाजार में मौसमी सब्जियों के अलावा अन्य अनसीजनल सब्जियों में कटहल भी आपको मिल जाएगा. हरी सब्जियों की आवक बढ़ने से ग्राहक हरी सब्जियों को अधिक से अधिक भोजन में शामिल कर रहे हैं. मंडियों में सब्जियों की वैरायटी भी बढ़ी है. गाजर, चुकंदर और पत्तेदार सब्जियों की डिमांड अच्छी खासी है. खास तौर पर मौसमी और विटामिन युक्त सब्जियों की खपत बढ़ी है. फिलहाल खीरा, ककड़ी, तोरई, लौकी, कद्दू अभी महंगे हैं. आज प्याज 5 रुपये प्रति किलो कम हुआ है.