उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मण्डी में कम हुए इन सब्जियों के दाम, जानिए क्या है आज का भाव - vegetables in market

मंडियों में बीते दिनों सब्जियों के भाव चढ़ने के बाद ग्राहकों को फिर से राहत मिली है. बारिश और मंडियों में आवक कम होने के चलते हरी सब्जियों के दाम में काफी तेजी देखने को मिली थी.

rate of vegetables in market
rate of vegetables in market

By

Published : May 5, 2023, 7:27 AM IST

लखनऊःमंडियों में सब्जियों की स्थानीय क्षेत्रों से आवक कम होने से दामों पर फर्क पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर बेमौसम बारिश से कुछ सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बारिश से सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. इससे मांग अधिक होने के कारण भाव बढ़ते जा रहे हैं. कद्दू, लौकी के दाम थोड़े गिरे हैं. वहीं, गोभी, करेला, परवल, बन्द गोभी के दाम बीते दिनों चढ़े हुए थे. लेकिन, जैसे ही स्थानीय बड़ियों से मंडियों में सब्जियों आवक तेज हुई. इनके दामों में कमी आ गई, आइये जानते हैं कि 5 मई शुक्रवार को सब्जियों का भाव क्या है.

बाजार में नया आलू 7 रुपये किलो, प्याज 12 रुपये किलो, टमाटर 16 रुपये किलो, आलू 9 रुपये किलो, नींबू- 80 रुपये किलो, तोरई 40 रुपये किलो, लहसुन 80 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, सेम 50 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 14 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, मिर्च 40 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, गाजर 10 रुपये किलो बिक रहा है.

थोक मण्डी आढ़ती मिंटू सिंह ने कहा कि सब्जियों के दामों में लगातार उतार चढ़ाव का सबसे पहला कारण डीजल के बढ़े हुए दाम हैं. डीजल के बढ़े दामों से व्यापारियों के ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ रहा है. इससे बाहर से आने वाली सब्जियों के दाम बढ़ जा रहे हैं. वहीं, दूसरा कारण बारिश भी है. इसके चलते सब्जियों के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. बारिश के कारण सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचता है, जिसके चलते व्यापारी और दुकानदार बची सब्जियों को अधिक दाम पर बेचकर नुकसान की भरपाई करने की कोशिश में लगे रहते हैं. आने वाले दिनों में जैसे ही तेज धूप के साथ गर्म हवाएं दोबारा चलना शुरू होंगी. दामों में और तेजी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ेंःLove Horoscope 5 May : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का लव राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details