लखनऊःमंडियों में सब्जियों की स्थानीय क्षेत्रों से आवक कम होने से दामों पर फर्क पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर बेमौसम बारिश से कुछ सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बारिश से सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. इससे मांग अधिक होने के कारण भाव बढ़ते जा रहे हैं. कद्दू, लौकी के दाम थोड़े गिरे हैं. वहीं, गोभी, करेला, परवल, बन्द गोभी के दाम बीते दिनों चढ़े हुए थे. लेकिन, जैसे ही स्थानीय बड़ियों से मंडियों में सब्जियों आवक तेज हुई. इनके दामों में कमी आ गई, आइये जानते हैं कि 5 मई शुक्रवार को सब्जियों का भाव क्या है.
बाजार में नया आलू 7 रुपये किलो, प्याज 12 रुपये किलो, टमाटर 16 रुपये किलो, आलू 9 रुपये किलो, नींबू- 80 रुपये किलो, तोरई 40 रुपये किलो, लहसुन 80 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, सेम 50 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 14 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, मिर्च 40 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, गाजर 10 रुपये किलो बिक रहा है.