उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Vegetable Prices : महंगाई की मार से तीखी हुई हरी मिर्ची, अदरक और लहसुन की कीमतों में भी इजाफा - Price of Green Vegetables in Lucknow Mandi

बरसात का सीजन लगभग समाप्त होने को है. इसके बावजूद हरी सब्जियों के दामों में कमी नहीं हो रही है. टमाटर, प्याज के साथ अब हरी मिर्ची की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 8:57 AM IST

लखनऊ : आज कल सब्जी मंडी में सब्जियों की कीमत काफी बढ़ी हुई है. टमाटर के बाद अब अदरक, लहसुन और हरी मिर्च की कीमतें बढ़ गई हैं. ऐसे में आम आदमी मन मुताबिक सब्जियों की खरीदारी नहीं कर पा रहा है. जिसकी वजह से आम आदमी की थाली में हरी सब्जियों का मात्रा कम हो गई है. बीते दिनों के मुकाबले हरी मिर्च के दाम में डेढ़ से दोगुने का अंतर हो गया है. इसकी वजह से मंडी में मिर्च की आढ़त पर लोगों की भीड़ कम दिख रही है. नहीं फुटकर दुकानदार मिर्च की कम बिक्री होने की बात कह रहे हैं.

लखनऊ में हरी सब्जियों के दाम.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक) :हरी मिर्च - 60 रुपये किलोअदरक- 140 रुपये किलोफूल गोभी - 30 रुपये/प्रति पीसटमाटर- 60 रुपये किलोघुइयां- 45 रुपये किलोपालक- 60 रुपये किलो गाजर- 50 रुपये किलोआलू- 14 रुपये किलोलहसुन- 150 रुपये किलो प्याज- 22 रुपये किलोनीबू - 50 रुपये किलोभिंडी - 30 रुपये किलोतरोई- 30 रुपये किलोकद्दू- 22 रुपये किलो लौकी - 20 रुपये किलोसेम- 30 रुपये किलोपरवल - 35 रुपये किलोकरेला - 35 रुपये किलोहरी धनिया- 70 रुपये किलो
लखनऊ में हरी सब्जियों के दाम.



लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)

हरी मिर्च - 90 रुपये किलो
अदरक- 160 रुपये किलो
फूल गोभी- 40 रुपये / प्रति पीस
टमाटर- 80 रुपये किलो
घुइयां- 60 रुपये किलो
पालक- 80 रुपये किलो
गाजर- 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन- 180 रुपये किलो
प्याज- 25 रुपये किलो
नीबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 40 रुपये किलो
तरोई- 40 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
परवल- 40 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया- 110 रुपये किलो

लखनऊ में हरी सब्जियों के दाम.

हरी मिर्च खाने के फायदे

  • त्वचा में निखार लाने में सहायक.
  • हृदय संबंधी समस्याओं से बचाता है.
  • सर्दी जुकाम से लड़ने में मदद करता है.
  • मेटाबॉलिज्म बढ़ा सकता है.
  • बालों के स्वास्थ्य में सुधार करें.
  • आंतों की समस्या में मदद करें.
  • हड्डियों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला के लिए लाभदायक.



यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सक्रिय हुई सपा, किरणमय नंदा ने कहा- भाजपा को सत्ता से करें बेदखल

ABOUT THE AUTHOR

...view details