लखनऊ:उत्तर प्रदेश में सब्जियों के दाम (Vegetable Price Today) में उतार चढ़ाव जारी है. वहीं बढ़ती महंगाई और बदलते मौसम ने हरी सब्जियों के दाम में आग लगा दी है. बुधवार (29 जून) को लखनऊ के मंडी में जहां पालक 20 रुपये किलो, करेला 55 रुपये किलो, खीरा 10 रुपये पर पीस, बींस 55 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो मिल रही है. वहीं रोज सब्जियों में इस्तेमाल किए जाने वाला आलू 25 रुपये प्रति किलो, प्याज 20 रुपये, टमाटर 40 रुपये प्रति किलो और मिर्च 100 रुपये किलो मिल रही है. आइए जानते है कि इनके अलावा लखनऊ के मंडियों में अन्य सब्जियों के दाम (lucknow mein sabji ke dam) क्या हैं...
Sabjiyon Ke Dam 29 June 2022: सब्जियां के दाम में लगी आग, फीका हुआ थालियों का स्वाद
उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम की मार अब सब्जियों की कीमतों पर पड़ने लगी है. हरी सब्जियों के दाम (sabjiyon ke naam hindi mein) आसमान छू रहे हैं. आलू, टमाटर, बैंगन, लौकी के अलावा नींबू के दाम भी बढ़े हुए हैं. आइए जानते हैं कि आज (29 जून) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मंडी में सब्जियों के दाम में कितना बदलाव आया है...
सब्जियों के दाम