लखनऊ : मौसम के तापमान में भले ही गिरावट हुई है, मगर सब्जियों के दाम आज भी आसमान छू रहे हैं. आसमान छूती महंगाई के बीच महंगी सब्जियों से रसोई का स्वाद फीका पड़ रहा है. बैंगन, परवल, कटहल, पालक, गोभी की कीमतों ने हाहाकार मचा रखा है. बीते एक सप्ताह से लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी में भी हरी सब्जियों के रेट में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
आम आदमी महंगाई के बोझ से बुरी तरह पिस रहा है. पेट्रोल–डीजल के बढ़े भाव के कारण खाने पीने के हर सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस महंगाई का असर रसोई घरों तक पहुंच गया है. सब्जियों की कीमतें महंगी होने से लोग हेल्थी सब्जियों को खरीदने से दूरी बना रहे हैं. लखनऊ शहर की सब्जी मंडियों की बात करें तो आलू के अलावा अन्य दूसरी सभी सब्जियों की कीमतों में अब भी तेजी बनी हुई है. सब्जी विक्रेता हैदर अली का कहना है कि थोक मंडी में और फुटकर मंडी में सब्जियां की कीमतों में अंतर काफी कम है. वहीं खरीदारों ने बताया कि अब आलू और सस्ती कीमत की सब्जियों को ही खरीद पा रहे हैं.