लखनऊ : देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को अब रफ्तार मिलेगी. गोरखपुर से रामनगरी अयोध्या होते हुए ये ट्रेन जल्द ही संगम नगरी प्रयागराज तक दौड़ेगी. रामनगरी और संगम नगरी के लिए इस ट्रेन का संचालन होने से यात्रियों के साथ ही रेलवे को भी फायदा होगा. जहां यात्रियों को गोरखपुर से रामनगरी अयोध्या के साथ ही लखनऊ होते हुए सीधे संगम नगरी प्रयागराज तक पहुंचने के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी तो रेलवे की अभी घाटे में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रयागराज तक चलाने में आय में वृद्धि हो जाएगी.
अब दो माह बाद अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की ट्रेनों में भारी भीड़ जुटेगी. श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या तक पहुंचने में गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस मुफीद होगी. इसके अलावा यही ट्रेन संगम नगरी तक जाएगी तो जिन लोगों को गोरखपुर से लखनऊ होते हुए संगम नगरी में गंगा में स्नान करना है तो उनकी यह भी ख्वाहिश पूरी हो सकेगी. वहीं, प्रयागराज से जिन यात्रियों को लखनऊ होते हुए भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या आना है वह भी वंदे भारत से आ सकेंगे. इससे यात्रियों के साथ ही रेलवे को भी बड़ा फायदा मिलेगा. यात्रियों को जहां सीधी ट्रेन मिलने से सफर में सुविधा होगी तो वर्तमान में घाटे में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस भी फायदे के ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो जाएगी.
रोजाना खाली चल रही है ट्रेन : रेलवे से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि 'अभी वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की कमी है. गोरखपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर के बीच 50 से 60 फीसद ही लोग सफर कर रहे हैं. 40 से 50% ट्रेन रोजाना खाली चल रही है. ऐसे में रेलवे को यह घाटा उठाना पड़ रहा है. राम नगरी अयोध्या और संगम नगरी प्रयागराज यह घाटा पूरा करने में आने वाले दिनों में मददगार साबित होंगे. अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि अगले साल के पहले माह में राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद अयोध्या आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाएगी. 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है तो यह ट्रेन यात्रियों को महाकुंभ तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी.'