लखनऊ:फिलहाल गर्मी के तेवरों में कहीं कोई कमी नजर नहीं आ रही है, बस राहत इतनी है कि पारे के बढ़ने की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. हालांकि, मौसम विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है. इस बीच तापमान में अगले 24 घंटे में दो से चार डिग्री का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इधर, आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 तो आगरा में 42, प्रयागराज में 43, वाराणसी में 41, झांसी में 44, बांदा में 45 व कानपुर में 45 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...
यूपी में जारी रहेगा 'लू' का कहर, अभी और गर्मी झेलने को तैयार रहें बांदा, प्रयागराज और कानपुरवासी - up Weather forecast
फिलहाल गर्मी के तेवरों में कहीं कोई कमी नजर नहीं आ रही है, बस राहत इतनी है कि पारे के बढ़ने की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है.
Weather Updates Lucknow latest news etv bharat up news UP Weather Updates UP Weather Update up crossed 40 degrees UP Meteorological Department Weather Update यूपी मौसम विभाग Meteorological Department uttar pradesh Weather Update up Weather forecast बांदा में चढ़ा पारा