लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मानसून सामान्य है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की तो आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में मौसम खुला रहेगा. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 2.7 के सापेक्ष 6.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 146% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 3.7 मिली मीटर के हिसाब से 9.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 159% अधिक है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 1.4 के सापेक्ष 2.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 72% अधिक है.
इन जिलों में हुई बारिश:अंबेडकरनगर 20, अयोध्या 15, बहराइच 12, बाराबंकी 42, फतेहपुर 12, कानपुर 10, लखीमपुर खीरी 82, लखनऊ 29, बरेली 10, रामपुरहाट शाहजहांपुर 7, सहारनपुर 7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस इटावा और मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान:राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह आसमान साफ रहा. हल्की धूप खिलने के बाद दोपहर से ही बादलों की आवाजाही जारी रही. बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़े-कुछ घंटों की बारिश में डूबा लखनऊ, जलभराव और बिजली की समस्या से लोग परेशान
उत्तर प्रदेश में 30 सितंबर तक हो सकती है बारिश, जानें आज के मौसम का हाल
मंगलवार को पूर्वी यूपी के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. आने वाले 30 सितंबर तक पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़े-बारिश में धान की फसल बर्बाद, किसान ने फांसी लगाकर जान दी