लखनऊ :अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यूपी में कोरोना संक्रमण, टीकाकरण से संबंधित जानकारी दी. वहीं उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने यूपी में वर्षा की स्थिति से अवगत कराया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले एक दिन में कुल 2 लाख 56 हजार 975 सैंपल्स की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक कुल 6 कोरड़ 13 लाख 3 हजार 782 सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले सानने आए हैं और 134 लोग ठीक हुए हैं. यूपी में अब तक कुल 16 लाख 83हजार 453 लोग ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 से 98.6 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के कुल 1428 एक्टिव मामले हैं. प्रतिदिन की पाॅजिविटी दर 0.04 प्रतिशत है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2 लाख 95 हजार 213 क्षेत्रों में 6 लाख 48 हजार 373 टीम दिवस के माध्यम से 3 करोड़ 58 लाख 59 हजार 159 घरों के 17 करोड़ 23 लाख 78 हजार 901 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है. बात करें अगर टीकाकरण की तो प्रदेश में 24 घंटों में 6 लाख 39 हजार 217 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है. पहली डोज 3 करोड़ 24 लाख 68 हजार 531 लोगों को और दूसरी डोज 60 लाख 84 हजार 96 लोगों को लगाई गई हैं. वहीं अब तक कुल 3 कोरड़ 85 लाख 52 हजार 627 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाई गई मेडिकल की 26 टीमें
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ द्वारा 152 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. अब तक कुल 3675 ड्राई राशन किट और 11,701 फूड पैकेट वितरित किए गए. प्रदेश में 330 बाढ़ शरणालय और 590 बाढ़ चैकी स्थापित की गई है. प्रदेश में विगत 24 घंटों में 2 पशु शिविर स्थापित किए गए हैं. वहीं अब तक कुल 136 पशु शिविर स्थापित किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1379 पशुओं का टीकाकरण किया गया है. वहीं अब तक कुल 70894 पशुओं का टीकाकरण किया गया है.