- संजीत अपहरण हत्याकांड में बड़ा खुलासा, नहीं दी गई थी 30 लाख की फिरौती
कानपुर के संजीत यादव अपहरण हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. आईपीएस अधिकारी बीपी जोगदंड की जांच में खुलासा हुआ है कि अपहरणकर्ताओं को दिए गए बैग में फिरौती के 30 लाख रुपये नहीं थे, बल्कि उसमें नकली करेंसी व एक मोबाइल फोन था. - रेलवे में 1.4 लाख रिक्तियों की भरने की तैयारी, 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षाएं
भारतीय रेलवे अपने 21 रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के माध्यम से मेगा भर्ती अभियान का आयोजन कर रहा है. 15 दिसंबर, 2020 से शुरू होने वाली यह प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. इसमें लगभग 1.4 लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा. - अनोखा विवाहः एक ही मंडप में मां-बेटी बनीं दुल्हन
यूपी के गोरखपुर में सामूहिक विवाह में 63 जोड़ों ने शादी की. यह पल यादगार बन गया क्योंकि इस दौरान एक ओर बेटी ने सात फेरे लिए तो वहीं दूसरी ओर मां ने भी फेरे लिये. सामूहिक विवाह में एक निकाह भी पढ़ा गया. - खुदाई के दौरान निकला भीमकाय कछुआ, डर कर भागे मजदूर
फतेहपुर में खुदाई के दौरान मजदूरों को 30 किलो का कछुआ मिलने पर हड़कंप मच गया. मजदूर कछुए को जंगली जानवर समझकर वहां से भाग खड़े हुए, लेकिन बाद में लोगों ने उसे उठाकर वन विभाग के हवाले कर दिया. - देश को मिलेंगे 325 नए रणबांकुरे, यूपी के 50 लाल बनेंगे आर्मी ऑफिसर
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून की पासिंग आउट परेड की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आईएमए के पासिंग आउट परेड में इस बार सबसे ज्यादा यूपी के युवा शामिल हैं. 12 दिसंबर को होने वाली आईएमए की पीओपी में यूपी के रहने वाले 50 जैंटलमैन कैडेट्स सेना में अधिकारी बनेंगे. - कल की घटना के लिए ममता को माफी मांगनी चाहिए: राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से विनती है कि संविधान का पालन करें और संविधान के हिसाब से काम करें. अगर संविधान का पालन नहीं होगा, तो मेरा रूल शुरू होगा. - किसान आंदोलन के समर्थन में 14 दिसंबर को धरना देगी सपा: अखिलेश
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी प्रदेश के सभी जनपदों में 14 दिसंबर को धरना देगी. - झांसी : रिटायर्ड फौजी ने डायल 112 पर की फायरिंग, बंदूक लेकर हुआ फरार
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रिटायर्ड फौजी ने डायल 112 की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है. - सीएम योगी ने बुलाई कैबिनेट की अहम बैठक, इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई प्रस्तावों पर कैबिनेट अपनी मुहर लगा सकती है. - सपा सरकार बनने पर आगरा म्यूजियम में दिखेगी गंगा-जमुनी तहजीब: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को एक शादी समारोह में शामिल होने आगरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी. उपचुनाव के प्रदर्शन से कुछ नहीं होता है. वहीं उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर आगरा म्यूजियम में गंगा-जमुनी तहजीब दिखेगी.
देश-प्रदेश की 10 बडी खबरें - यूपी खबर
संजीत अपहरण हत्याकांड में बड़ा खुलासा, नहीं दी गई थी 30 लाख की फिरौती.....अनोखा विवाहः एक ही मंडप में मां-बेटी बनीं दुल्हन.....देश को मिलेंगे 325 नए रणबांकुरे, यूपी के 50 लाल बनेंगे आर्मी ऑफिसर....जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बडी खबरें