- खूब बरसी भाजपा, फिर भी चिराग बोलते रहे- मैं हूं मोदी का 'हनुमान'
भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने शुक्रवार को चिराग पासवान को खूब कोसा. उनकी पार्टी को वोटकटवा तक कह दिया. लेकिन चिराग टस से मस नहीं हुए. उन्होंने कहा, 'मैं मोदी का हनुमान हूं, चाहें तो मेरा सीना चीरकर देख लें.' - जिला जज कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले से संबंधित याचिका की स्वीकार, 18 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर जिला जज कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं की याचिका स्वीकार ली गई है. डीजे कोर्ट में वादी पक्ष द्वारा दलील पेश होने के बाद प्रतिवादी पक्षों को नोटिस जारी किया जाएगा. अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी. - गोरखपुर की बेटी ने लीबिया में 7 भारतीयों को कराया अपहरणकर्ताओं से मुक्त
लीबिया में रह रहीं और भारत में पैदा हुईं एक स्कूल की प्रिंसिपल 58 वर्षीय तबस्सुम मंसूर ने युद्धग्रस्त देश में एक मिलिशिया समूह की कैद से 7 भारतीयों की सुरक्षित रिहाई कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. दरअसल 14 सितंबर को भारतीय नागरिकों को उस वक्त अगवा कर लिया गया था, जब वे भारत लौटने के लिए त्रिपोली हवाई अड्डे की तरफ जा रहे थे. - रामपुर: दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
यूपी के रामपुर जिले में दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 2 दिन पहले ही पीड़िता ने रामपुर एसपी से शिकायत की थी कि अमित कुमार नाम के सिपाही ने कई महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया और दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उसे काफी दिनों तक ब्लैकमेल किया. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. - योगी सरकार में 3 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों का आवंटन: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शुक्रवार को रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि अब तक सरकार ने सरकारी नौकरियों के सापेक्ष 3 लाख से ज्यादा भर्तियां कर चुकी है और आगे भी करती रहेगी. - राम की अयोध्या में 17 अक्टूबर से रामलीला, बॉलीवुड अभिनेता पहुंचे रोल निभाने
यूपी के अयोध्या में 17 अक्टूबर से शुरू होनेवाले रामलीला के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रामलीला में अपना किरदार निभाने वाले प्रमुख कलाकारों में मशहूर फिल्म अभिनेता असरानी और रजा मुराद अयोध्या पहुंच चुके हैं. - यूपी में अपराधी और अफसर मस्त लेकिन जनता त्रस्त: अजय कुमार लल्लू
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में पूरी तरह से जंगलराज है. यहां बेटियों के साथ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. बलिया में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एक शख्स की हत्या कर दी गई, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. - बलिया की घटना पर बोले स्वतंत्र देव सिंह, कहा- कानून बिना किसी दबाव के करेगा अपना काम
बलिया गोलीकांड को जिले में भाजपा नेता ने एक युवक को खुलेआम गोली मार दी. यूपी के फिरोजाबाद जिले पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि किसी पर भी कोई दबाव नहीं है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
राम की अयोध्या में 17 अक्टूबर से रामलीला, बॉलीवुड अभिनेता पहुंचे रोल निभाने...गोरखपुर की बेटी ने लीबिया में 7 भारतीयों को कराया अपहरणकर्ताओं से मुक्त...योगी सरकार में 3 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों का आवंटन...जानिए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें