- कोरोना अपडेट: यूपी में कोरोना के 3,490 नए मरीज, 41 मौतें
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,490 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 41 लोगों की मौत भी हो चुकी है. - खुफिया अलर्ट- पांच अगस्त को अयोध्या में हो सकता है आतंकी हमला
भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने आशंका जताई है कि पांच अगस्त को जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन समारोह के दौरान हमला कर सकते हैं. - राम मंदिर कंस्ट्रक्शन साइट के नीचे नहीं रखा जाएगा टाइम कैप्सूल
आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच यह भी दावा किया जा रहा था कि राम मंदिर कंस्ट्रक्शन साइट के नीचे टाइम कैप्सूल रखा जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इन दावों का खंडन किया है. - कानपुर देहात: 12 दिन बाद कुएं में मिला अपहृत ब्रजेश पाल का शव, 20 लाख मांगी गई थी फिरौती
बीते 12 दिनों से अपहृत ब्रजेश पाल का शव कुएं में मिला है. ब्रजेश का मित्र ही अपहरणकर्ता और हत्यारा बताया जा रहा है. संदेह के चलते सोमवार को पुलिस ने ब्रजेश पाल के मित्र को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में उसने अपहरण की बात कबूल भी की थी. - कानपुर देहात: विकास दुबे के अंगरक्षक का निरस्त होगा शस्त्र लाइसेंस
यूपी के कानपुर देहात का रहने वाला जिला पंचायत सदस्य गुड्डन त्रिवेदी कानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में आरोपी है. सीओ ने जिला पंचायत सदस्य व उनकी पत्नी के लाइसेंसी शस्त्रों को निरस्त करने की रिपोर्ट एसपी को भेज दी है. जल्द ही इनका लाइसेंस निरस्त कर कार्रवाई की जाएगी. - कानपुर देहात ब्रजेश अपहरण हत्याकांड: मुख्य आरोपी ने खोली पुलिस मुठभेड़ की पोल
यूपी के कानपुर देहात में हुए ब्रजेश अपहरण हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया था. मामले में घायल आरोपी सुबोध सचान ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस मुठभेड़ की पोल खोल दी है. - हरदोई: फ्रांस से राफेल लेकर उड़ा जिले का लाल, लोगों में खुशी का माहौल
फ्रांस से सोमवार को पांच राफेल विमान भारत आ रहे हैं. इनमें से एक विमान को हरदोई जिले के निवासी विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी भारत लेकर आ रहे हैं. इस बात को लेकर उनके पैतृक मोहल्ले में खुशी का माहौल है और लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. - सज संवर रही अयोध्या, बनेगी वर्ल्ड क्लास सिटी!
यूपी के अयोध्या में सरकार ने राम नगरी के कछार क्षेत्र के 4 गांव में जमीन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं विकास और सौंदर्यीकरण के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक बड़ा प्लान बनाया है. - non-professional अपराधी पुलिस के लिए बने चुनौती, सरकार की हो रही किरकिरी
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी है. आपराधिक घटनाओं खासकर अपहरण को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व डीजीपी एके जैन से बातचीत की. एके जैन ने बताया कि हाल में हुई घटनाएं non-professional और नए अपराधियों के द्वारा की गई. इस वजह से पुलिस नाकाम साबित हुई है. - हाथरस: तीन साल की बच्ची के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म
यूपी के हाथरस में तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पड़ोसी बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने घर ले गया, उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश क्राइम न्यूज
उत्तर प्रदेश में कोरोना का हाल...पांच अगस्त को अयोध्या में हो सकता है आतंकी हमला...राम मंदिर कंस्ट्रक्शन साइट के नीचे नहीं रखा जाएगा टाइम कैप्सूल...12 दिन बाद कुएं में मिला अपहृत ब्रजेश पाल का शव...पढ़िए उत्तर प्रदेश की दस बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
Last Updated : Jul 29, 2020, 7:11 AM IST