- विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, 8 मजदूरों की मौत, पीएम ने जताया दुख
कर्नाटक के शिमोगा जिले में गुरुवार देर रात धमाका हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. पीएम ने इस घटना पर दुख जताते हुए संवेदनाएं व्यक्त की हैं. - राम मंदिर निर्माण की बुनियाद को लेकर आज भी होगा मंथन
यूपी के अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर सर्किट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान ट्रस्ट और समिति से जुड़े लोग इन बिंदुओं पर गंभीर मंथन और चर्चा की. शुक्रवार को दूसरे दिन भी बैठक का आयोजन किया जाएगा. वहीं बताया जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण की बुनियाद की फाइनल डिजाइन 15 दिनों के अंदर आ जाएगा. - सीरम इंस्टीट्यूट हादसा: ₹ 25-25 लाख मुआवजा देगी कंपनी, सरकार ने दिए जांच के आदेश
वैक्सीन की दिग्गज कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) के एक निमार्णाधीन भवन में गुरुवार दोपहर भीषण आग लगने की घटना में कम से कम पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने पीड़ितों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. - सर्राफा व्यवसायी से लूट के मामले में 12 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
गोरखपुर में सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट के मामले में बस्ती पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने दारोगा समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया. इसके अलावा लापरवाही करने वाले 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया. - कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, अध्यक्ष पद के चुनाव पर होगा फैसला
कांग्रेस आज अपनी शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडल्यूसी) की बैठक करने जा रही है, जिसमें पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है. सीडब्ल्यूसी की यह डिजिटल बैठक आज सुबह 10.30 बजे होगी. - 11वें दौर की वार्ता आज, संयुक्त किसान मोर्चा को सरकार का प्रस्ताव नामंजूर
संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार द्वारा कल रखे गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. सरकार की तरफ से कहा गया था कि डेढ़ साल तक कानून के क्रियान्वयन को स्थगित किया जा सकता है. किसान यूनियन और सरकार बात करके समाधान ढूंढ सकते हैं. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर सिविल कोर्ट में आज होगी सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट में आज सुनवाई होगी. यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ट्रस्ट ने 23 दिसंबर को सिविल जज की कोर्ट में वाद दायर किया था. - अखिलेश यादव आज पहुंचेंगे रामपुर, आजम खां की पत्नी से होगी मुलाकात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रामपुर पहुंचेंगे. वहां पहुंच कर वह सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह सपा सांसद आजम खां के आवास पर उनकी विधायक पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा से मिलने भी जा सकते हैं. - नड्डा ने सरकार और संगठन को दिया समाज के बीच जाने का मंत्र
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन गुरुवार को संगठन और सरकार के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकार के कामकाज को लेकर जनता के बीच जाने का मूलमंत्र दिया है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
राम मंदिर निर्माण की बुनियाद को लेकर आज होगा मंथन....सर्राफा व्यवसायी से लूट के मामले में 12 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज...अखिलेश यादव आज पहुंचेंगे रामपुर, आजम खां की पत्नी से होगी मुलाकात...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.