- लखनऊ: हाई कोर्ट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मिली जमानत
मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जमानत मिल गई. उनकी जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई की जा रही थी. मंगलवार को सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली. अजय कुमार लल्लू को बीते महीने की 20 तारीख को गिरफ्तार किया गया था. - मेदांता में भर्ती राज्यपाल लालजी टंडन का हाल जानने पहुंचे MP सीएम शिवराज सिंह चौहान
लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत का हाल जानने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. उन्होंने मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर से बात स्थिति के बारे में जाना. - कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर, शहीदों के परिजनों को अब मिलेंगे 50 लाख रुपये
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में मंगलवार को कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. प्रदेश सरकार के मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इन प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अब सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. - यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 14,598, अब तक 435 की मौत
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकभवन में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेस की. इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद भी थे. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से अब तक 435 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल 14,598 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. - जौनपुर: सपा विधायक शैलेंद्र यादव ललई को हुआ कोरोना, कार्यकर्ताओं में दहशत
जनपद में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. आज शाहगंज के सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसके बाद जिले में सपा कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल है. - यूपी में शराब महंगी, 50 से लेकर 100 रुपये तक बढ़े दाम
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में शराब के दामों में बढ़ोतरी पर मुहर लग गई. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी ने जारी शासनादेश में दी है. - सीएम का निर्देश, सभी जिलाधिकारी करें अस्पतालों का निरीक्षण: अवनीश अवस्थी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अनिवार्य रूप से अस्पतालों का निरीक्षण करने को कहा है. साथ ही वहां की व्यवस्थाओं को भी बेहतर बनाए रखने के लिए उन्होंने प्रयास किए जाने के निर्देश दिए हैं. - अनामिका शुक्ला प्रकरण में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य जनपदों पर STF की नजर
अनामिका शुक्ला प्रकरण में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की नजर अन्य जनपदों पर है. एसटीएफ ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए शिक्षकों को नौकरी दिलाने वाले गैंग के सरगाना समेत तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया था. - कोरोना जांच के लिए भेजा गया प्रयागराज के पूर्व SSP का सैंपल, गनर मिला पॉजिटिव
प्रयागराज के पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के गनर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पूर्व एसएसपी का सैंपल लिया गया है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी दी है. - अध्योध्या में विवादित ढांचा गिराने का मामला: CBI कोर्ट में सुनवाई के लिए नहीं पहुंचे महंत धर्मदास
अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए के मामले पर लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. आज महंत धर्मदास का बयान दर्ज होना था, लेकिन महंत धर्मदास कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे.
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस अपडेट
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीज हुए 14,598... कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मिली जमानत....कैबिनेट बैठक में किन बड़े फैसलों पर लगी मुहर...MP सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जाना राज्यपाल लालजी टंडन का हाल....यूपी में कितनी मंहगी हुई शराब...जानिए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें