उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में स्मृति ईरानी हुईं बीजेपी नेता की बातों से नाराज...एक नजर में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - big news

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंची...कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं और जरूरतों की जानकारी करके चुनावी घोषणा पत्र बनाएगी...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

By

Published : Sep 19, 2021, 6:58 AM IST

  • बनारस में स्मृति ईरानी हुईं बीजेपी नेता की बातों से नाराज, बोलीं-आज तो झगड़ा तय है

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंची. इस दौरान उन्होंने मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता से लड़ाई करने की बात भी कही.

  • जनता से बात करके कांग्रेस बनाएगी विधासभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र: सलमान खुर्शीद

कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं और जरूरतों की जानकारी करके चुनावी घोषणा पत्र बनाएगी. यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (salman khurshid) ने शनिवार को प्रयागराज में कही.

  • संकल्प पत्र का वादा भूली योगी सरकार, अखिलेश सरकार से ज्यादा हुए बिजली के दाम

सस्ती बिजली देने का वादा कर यूपी की सत्ता में काबिज हुई योगी सरकार (Yogi Sarkar) अपना वादा पूरा नहीं कर सकी है. इसके विपरीत बीजेपी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में दो बार बिजली के दाम (electricity price) जरूर बढ़े हैं. मौजूदा वक्त में 300 यूनिट बिजली खर्च करने पर तीन किलोवाट के कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को 1100 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

  • योगी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दो नेताओं पर मामला दर्ज

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सपा एमएलसी और एक अन्‍य नेता पर मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में महिलाओं की भागीदारी जरूरी: कल्पना मिश्रा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly elections 2022) में महिलाओं की भागीदारी जरूरी है. यह बात प्रयागराज में बसपा महासचिव सतीश मिश्रा की पत्नी व वरिष्ठ बसपा नेता कल्पना मिश्रा ने कही.

  • बाहुबली विजय मिश्रा के समर्थन में उतरी निषाद पार्टी, अधिकारियों पर षडयंत्र करने का आरोप

निषाद पार्टी (nishad party) जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्र (bhadohi bahubali mla vijay mishra) के समर्थन में आ गयी है. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद (sanjat nishad) ने कहा कि विजय मिश्र खिलाफ अधिकारियों ने षडयंत्र किया है.

  • अब फतेहपुर सीकरी में जोधाबाई के महल में मिलेगी दुधमुंहे को मातृत्व की छांव

आगरा किला और अब फतेहपुर सीकरी में जोधाबाई महल में बेबी फीडिंग और बेबी केयर रूम का शनिवार को उद्घाटन हुआ है. रविवार को सिकंदरा स्थित अकबर टॉम्ब में बेबी फीडिंग का रूम का उद्घाटन होगा. जिससे वहां पर भी आने वाले महिला पर्यटक बेबी फीडिंग रूम में स्तनपान करा सकेंगी.

  • IGRS शिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी साबित हुआ चंदौली, 75वें स्थान पर पहुंचा

आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली ऑनलाइन शिकायतों को विभागाध्यक्ष गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस वजह से निस्तारण की स्थिति काफी खराब है. जिसके चलते चंदौली जिला प्रदेश में 75वें स्थान पर पहुंच गया है.

  • 29 सितंबर को मेरठ में जनसभा करेंगी प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 29 सितंबर को मेरठ में विशाल जनसभा के साथ उत्तर प्रदेश में अगामाी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत निकाली जाने वाली 'संकल्प यात्राओं' की शुरुआत करेंगी.

  • लोहिया संस्थान की इमरजेंसी की बढेंगी सुविधाएं, भेजा गया प्रस्ताव

यूपी की राजधानी लखनऊ में लोहिया संस्थान में इमरजेंसी बेड की संख्या 160 करने का प्रस्ताव तैयार हो गया है. इसे शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है. प्रस्ताव में डाक्टरों से लेकर टेक्निकल स्टाफ, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय, सफाईकर्मी, एनेस्थेटिक इत्यादि की मांग की गई है. प्रस्तावित इमरजेंसी में 24 डाक्टर होंगे. वहीं 500 से अधिक पैरामेडिकल और अन्य स्टाफ होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details