- यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 9,391 मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9,391 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 285 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, वर्तमान में 1,49,032 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं. - कोविड की तीसरी लहर से लड़ने के लिए अभी से यूपी हो तैयार: योगी
कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई को लेकर सीएम योगी ने टीम-9 के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. - आजमगढ़ शराब कांड पर सीएम योगी सख्त, NSA लगाने के दिए आदेश
आजमगढ़ जहरीली शराब कांड मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-9 की वर्चुअल मीटिंग के दौरान जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि एडीजी स्तर के अधिकारी को आजमगढ़ के प्रकरण की गहन जांच के लिए तत्काल नामित किया जाए. - नारदा केस : चारों आरोपियों की अंतरिम जमानत पर कलकत्ता होई कोर्ट ने लगाई रोक
नारदा स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित मामले में कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट (विशेष सीबीआई अदालत) ने चारों आरोपियों को जमानत दे दी. हालांकि, इसके बाद सीबीआई ने कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया, जहां हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी. इसके बाद चारों को अंतरिम जमानत नहीं मिलेगी. - विश्व की सबसे लंबी गैस पाइप लाइन का बिछना शुरू, पूजा संग बनारस में हुई शुरुआत
विश्व की सबसे लंबी गैस पाइप लाइन का वाराणसी में बिछना आज से शुरू हो गया है. इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की गई. इस गैस पाइप लाइन योजना से सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश और गुजरात को भी फायदा मिलेगा. - चक्रवात तौकते से महाराष्ट्र और कर्नाटक में 12 की मौत, कई घायल
चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के समुद्र तट से टकरा गया है. स्थानीय मौसम विभाग ने चार जिलों में अगले दो घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. - राममंदिर गर्भगृह स्थान पर कूर्म शिला स्थापना का कार्य संपन्न
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य में और तेजी आई है. अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य को गति प्रदान करते हुए आज गर्भगृह के स्थान पर कूर्म शिला स्थापना का कार्य शास्त्रोक्त विधि से सम्पन्न हुआ. - यूपी बोर्ड ने मांगा 10वीं के छात्रों के प्री बोर्ड व छमाही परीक्षा के अंक, किया जा सकता है प्रमोट
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं के सभी छात्र छात्राओं के छमाही परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की जानकारी मांगी है. सभी स्कूलों को 24 घंटे के अंदर यह जानकारियां बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करने को कहा गया है. - सुशील कुमार पर ₹1 लाख का इनाम घोषित, पहलवान की हत्या का आरोप
दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम पर पहलवान सागर की हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. वहीं उसके साथी अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - up top ten news
यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 9,391 मरीज...कोविड की तीसरी लहर से लड़ने के लिए अभी से यूपी हो तैयार: योगी...आजमगढ़ शराब कांड पर सीएम योगी सख्त, NSA लगाने के दिए आदेश...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें-
टॉप टेन न्यूज