- भारत की कोविड-19 स्थिति बहुत चिंतित कर रही: डब्ल्यूएचओ प्रमुख
घेब्रेयियस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने में भारत की मदद कर रहा है और हजारों की संख्या में ऑक्सीजन सांद्रक, अस्थायी एवं चल अस्पतालों के लिए टेंट, मास्क और अन्य चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति कर रहा है. - यूपी में मिले कोरोना के 15,747 मरीज, 312 की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,63,118 लोगों के टेस्ट किए गए. इसमें 15,747 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है.जबकि 312 लोगों की मौत हो गई. - कोरोना ने ली एक महीने की बच्ची की जान, हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 67 की मौत
हिमाचल में कोरोना से एक महीने की बच्ची समेत एक दिन में 67 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से प्रदेश में एक दिन में मौत का ये सबसे अधिक आंकड़ा है. - कोविड वैक्सीन के लिए कर्नाटक कांग्रेस का 100 करोड़ देने का फैसला
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) कार्यालय में डीके शिवकुमार के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार सभी विधायकों को क्षेत्रीय विकास कोष के लिए दो करोड़ देती है. कांग्रेस के कुल 100 नेता हैं जिनमें 95 कांग्रेस विधायक, एक सांसद और चार राज्यसभा सदस्य हैं. - पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत, 3 महिलाओं की मौके पर मौत
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में भयंकर हादसा हुआ. कासगंज में अंतिम संस्कार में शामिल होकर अलीगढ़ लौट रहे लोगों की पिकअप, ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ गई. - चित्रकूट जेल गोलीकांड: जेल अधीक्षक और जेलर समेत 5 सस्पेंड
यूपी के चित्रकूट जेल गोलीकांड मामले में योगी सरकार ने कार्रवाई की है. जहां चित्रकूट जेल के जेलर और जेल अधीक्षक समेत 5 को सस्पेंड किया गया है. जिसमें एक जेल हेड वार्डन, पीएसी का सिपाही भी शामिल है. साथ ही विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार को चित्रकूट जेल में गोलीकांड में दो अपराधी मारे गए थे. वहीं, तीसरा कैदी पुलिस की गोली से मारा गया था. अशोक कुमार सागर को चित्रकूट का नया जेल अधीक्षक बनाया गया है. - मुख्तार के करीबी कहे जाने वाले मेराज की चित्रकूट जेल में हत्या, वाराणसी से है गहरा नाता
चित्रकूट जेल में मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे मेराज और मुकीम काला की गोली मारकर हत्या कर दी. मेराज का वाराणसी का रहने वाला था. वाराणसी के विभिन्न थानों मे दो दर्जन से भी अधिक मुकदमें दर्ज हैं. मेराज के भतीजे आमिर खान ने बताया कि उनके साथ जेल में ऐसी घटना होना प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है. - कोरोना संक्रमितों के शव की अंत्येष्टि के लिए गठित होंगी समिति, नदियों में प्रवाहित करने से रोकेंगी
कोरोना संक्रमितों के शव को जल में प्रवाहित करने से रोकने के लिए अब सभी जिलों में समितियों का गठन किया जाएगा. - नेपाल में राजनीतिक उठापटक जारी, भारत के लिए कौन होंगे बेहतर
नेपाल में केपी शर्मा ओली रहेंगे या जाएंगे, इसका फैसला अगले एक महीने में हो जाएगा. नेपाल के संविधान के मुताबिक उन्हें अगले 30 दिनों में बहुमत साबित करना है. ऐसे में भारत के नजरिए से सबसे अहम सवाल है कि उसके हित में कौन अच्छा होगा. ओली, प्रचंड या फिर शेर बहादुर देउबा. प्रस्तुत है इस विषय पर वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी की एक खास रिपोर्ट. - शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय संधु का निधन, सीएम अमरिंदर ने जताया शोक
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने संधु के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 63 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां वह कोविड-19 के बाद की स्वास्थ्य जटिलताओं से उबरने में विफल रहे.
पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - top ten news
भारत की कोविड-19 स्थिति बहुत चिंतित कर रही: डब्ल्यूएचओ प्रमुख...यूपी में मिले कोरोना के 15,747 मरीज, 312 की मौत...कोरोना ने ली एक महीने की बच्ची की जान...पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत, 3 महिलाओं की मौके पर मौत...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें-
टॉप टेन न्यूज