- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज दिल्ली स्थित सेना के आर आर अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. मुखर्जी की मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. वह कोरोना से संक्रमित भी पाए गए थे, जिसके बाद से वह वेंटिलेटर पर थे. - माइक्रोनेशिया में भारत के राजदूत बने शंभु एस कुमारन
राजनयिक शंभु एस कुमारन को माइक्रोनेशिया में भारत का अगला राजदूत बनाया गया है. उन्हें यह जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप में दी गई है. - यूपी में 18 पीपीएस बने आईपीएस
यूपी पुलिस में तैनात 18 पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस अधिकारी बनने का तोहफा मिला है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा के 18 अधिकारियों को आईपीएस कैडर में प्रोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया है. - 1 सितंबर से शुरू हो रहा है पोषण माह, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
प्रदेश में 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जाएगा. सीएम योगी ने आदेश दिए हैं कि पोषण माह में समस्त गतिविधियों को भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित किया जाए. - 20 करोड़ की लागत से विकसित होगा राम नगरी का 'सूर्य उपासना केंद्र'
राम नगरी अयोध्या में स्थित सूर्य उपासना के केंद्र सूर्य कुंड को 20 करोड़ की लागत से भव्य रूप देने का प्लान बनाया जा रहा है. योजना तैयार करने के बाद अयोध्या नगर निगम ने यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. - बाबरी विध्वंस मामले में 30 सितंबर से पहले आ सकता है फैसला
बाबरी विध्वंस आपराधिक मामले में लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट अयोध्या प्रकरण में सुनवाई हुई. अयोध्या बाबरी विध्वंस प्रकरण में आरोपियों के वकील ने कहा कि सीबीआई कोर्ट में हमारे खिलाफ संबंधित धाराओं में आरोप सिद्ध नहीं कर पाई. - लखनऊ: 492 सीटों के लिए मंगलवार को होगी PHD की प्रवेश परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा. 492 सीटों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 5,260 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. - आगरा ट्रिपल मर्डर: पुलिस की बढ़माशों से मुठभेड़, दो बदमाश दबोचे
आगराजिले के एत्माउद्दौला क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर कर दिया है. पुलिस की ट्रिपल हत्याकांड के आरोपियों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. घायलों की पहचान सुभाष और वकील के रूप में हुई थी. - बांदा: ट्रक से टक्कर के बाद स्कूटी में लगी आग, दोनों स्कूटी सवार जिंदा जले
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक ट्रक और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद स्कूटी में आग लग गई, जिसमें दोनों स्कूटी सवारों की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. - कोरोना से ज्यादा कानून व्यवस्था से बिगड़े यूपी के हालात: अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर करारा हमला किया है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से ज्यादा यूपी में कानून व्यवस्था के हालात बिगड़े हैं.
सिर्फ एक क्लिक में पढ़िए यूपी सहित देश भर की 10 बड़ी खबरें ... - यूपी की बड़ी खबरें
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक घोषित....माइक्रोनेशिया में भारत के राजदूत बने शंभु एस कुमारन...यूपी के 18 पीपीएस अफसरों को बनाया गया आईपीएस...अयोध्या में 20 करोड़ की लागत से विकसित होगा राम नगरी का 'सूर्य उपासना केंद्र'...पढ़िए अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें