- रामनवमी पर यूपी में तू-तू मैं-मैं भी नहीं हुई: योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में राम नवमी के अवसर पर हुई झड़पों के संदर्भ में बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 800 से ज्यदा जुलूस रामनवमी के अवसर पर निकले पर कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर सुनने में नहीं आयी जो बताता है कि यूपी अब विकास के एक नए एजेंडे पर आगे बढ़ रहा है
- CM योगी ने किया लालजी टंडन को याद, कहा- उनके पास होता था हर समस्या का समाधान
भाजपा के कद्दावर नेता रहे लालजी टंडन के जन्मदिन के मौके पर भजन संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस मौके पर सीएम योगी ने लालजी टंडन को याद करते हुए उनकी यादों को साझा किया.
- माफिया अतीक अहमद के बेटे पर दोगुना हुआ इनाम, 25 से अब 50 हजार का वांटेड बना अली अहमद
प्रयागराज पुलिस ने अतीक के छोटे बेटे अली अहमद पर इनाम की राशि बढ़ा दी है. अली पर घोषित इनाम की धनराशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है. अली पर रंगदारी सहित कई गंभीर धाराओं में करेली थाने में मुकदमा दर्ज है.
- हिंसक घटनाओं पर बोलीं मायावती, सरकार कर रही बदले की कार्रवाई
राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात में रामनवमी के दिन हुई हिंसक घटनाओं पर मायावती ने भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि घटनाओं के बाद जो कार्रवाई हुई है, वह बदले की है. उनका इशारा विशेष समुदाय पर भाजपा शासित राज्यों में हुई कार्रवाई पर था. उन्होंने कहा कि क्या यही नया भारत है?
- कुशीनगर: नारायणी नदी में नाव पलटी, तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली नारायणी नदी में नाव पलट गई. स्थानीय लोगों ने 7 लोगों की जान बचाई, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई. काफी तलाश के बाद तीनों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- यूपी की शान और देश की पहचान है इटावा सफारी: मुलायम सिंह यादव