उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Top News@1 PM: "रामनवमी पर यूपी में एक भी वारदात नहीं",कुशीनगर में बड़ा हादसा, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

रामनवमी पर यूपी में तू-तू मैं-मैं भी नहीं हुई: योगी आदित्यनाथ...माफिया अतीक अहमद के बेटे पर दोगुना हुआ इनाम, 25 से अब 50 हजार का वांटेड बना अली अहमद...हिंसक घटनाओं पर बोलीं मायावती, सरकार कर रही बदले की कार्रवाई...न्यूयॉर्क में दो सिखों पर हमला, भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बताया खेदजनक...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

etv bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 13, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 1:30 PM IST

  • रामनवमी पर यूपी में तू-तू मैं-मैं भी नहीं हुई: योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में राम नवमी के अवसर पर हुई झड़पों के संदर्भ में बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 800 से ज्यदा जुलूस रामनवमी के अवसर पर निकले पर कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर सुनने में नहीं आयी जो बताता है कि यूपी अब विकास के एक नए एजेंडे पर आगे बढ़ रहा है

  • CM योगी ने किया लालजी टंडन को याद, कहा- उनके पास होता था हर समस्या का समाधान

भाजपा के कद्दावर नेता रहे लालजी टंडन के जन्मदिन के मौके पर भजन संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस मौके पर सीएम योगी ने लालजी टंडन को याद करते हुए उनकी यादों को साझा किया.

  • माफिया अतीक अहमद के बेटे पर दोगुना हुआ इनाम, 25 से अब 50 हजार का वांटेड बना अली अहमद

प्रयागराज पुलिस ने अतीक के छोटे बेटे अली अहमद पर इनाम की राशि बढ़ा दी है. अली पर घोषित इनाम की धनराशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है. अली पर रंगदारी सहित कई गंभीर धाराओं में करेली थाने में मुकदमा दर्ज है.

  • हिंसक घटनाओं पर बोलीं मायावती, सरकार कर रही बदले की कार्रवाई

राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात में रामनवमी के दिन हुई हिंसक घटनाओं पर मायावती ने भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि घटनाओं के बाद जो कार्रवाई हुई है, वह बदले की है. उनका इशारा विशेष समुदाय पर भाजपा शासित राज्यों में हुई कार्रवाई पर था. उन्होंने कहा कि क्या यही नया भारत है?

  • कुशीनगर: नारायणी नदी में नाव पलटी, तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली नारायणी नदी में नाव पलट गई. स्थानीय लोगों ने 7 लोगों की जान बचाई, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई. काफी तलाश के बाद तीनों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

  • यूपी की शान और देश की पहचान है इटावा सफारी: मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा सफारी पार्क को देश की पहचान बताया है. उन्होंने यहां करीब एक घंटे तक सफारी का बारीकी से अवलोकन किया.

  • High Court ने कहा - जेल में लंबे समय तक बंद रहने से जमानत नहीं मिल जाती...

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अंडर ट्रायल अभियुक्त के जमानत के संबंध में एक महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि अभियुक्त का लंबे समय से जेल में बंद होना मात्र जमानत का आधार नहीं होता. न्यायालय ने कहा कि लंबे समय से जेल में बंद होना जमानत का एक आधार हो सकता है, लेकिन यह मामले के तथ्यों व परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है.

  • स्पाइसजेट के 90 पायलटों के 737 मैक्स विमान उड़ाने पर रोक

डीजीसीए) ने स्पाइसजेट के 90 पायलटों के बोइंग 737 मैक्स विमान उड़ाने पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि डीजीसीए ने अदीस अबाबा के पास इथियोपियन एयरलाइंस के एक 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तीन दिन बाद 13 मार्च 2019 को बोइंग 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी थी.

  • न्यूयॉर्क में दो सिखों पर हमला, भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बताया खेदजनक

अमेरिका के न्यूयॉर्क में दो सिखों पर हमला हुआ है. यह घटना रिचमंड हिल में हुई. न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि मामले में शिकायत दर्ज की गई. भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना को खेदजनक बताया है. दूतावास ने एक बयान में कहा कि हमने इस मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों और न्यूयॉर्क पुलिस से संपर्क किया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.

  • हैदराबाद को लगातार दूसरे साल मिला 'ट्री सिटीज ऑफ द वर्ल्ड' का टैग

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद को लगातार दूसरे साल 'ट्री सिटीज ऑफ द वर्ल्ड' (Tree Cities of the World) का टैग मिला है. अमेरिकी एनजीओ आर्बर डे फाउंडेशन (Arbor Day Foundation) और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन द्वारा यह मान्यता दी गई है. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Last Updated : Apr 13, 2022, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details