- ज्ञानवापी विवाद: वीडियोग्राफी सर्वे जारी, इंतजामिया कमेटी ने नहीं दी तहखाने की चाबी
ज्ञानवापी-शृंगार गौरी प्रकरण में शनिवार को वकील कमिश्नर अजय मिश्रा के साथ वादी-प्रतिवादी पक्ष के लोग परिसर में पहुंचे. जिला प्रशासन के अल्टीमेटम के बावजूद इंतजामिया कमेटी ने तहखाने की चाबी नहीं सौंपी. सर्वे टीम चाबी का इंतजार कर रही है. सर्वे टीम ज्ञानवापी मस्जिद बैरिकेडिंग के अंदर मौजूद है. - 'बाबरी के बाद नहीं खोना चाहते दूसरी मस्जिद' ज्ञानवापी मामले पर बोले ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी मामले पर बयान दिया है. ओवैसी ने कहा कि हम एक मस्जिद को चुके हैं दूसरा नहीं खोना चाहते. उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला गलत है. मस्जिद कमिटी को सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए और सर्वे को रोकना चाहिए. - दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, देंगे गीडा को विकास और निवेश की सौगात
आज दोपहर बाद दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद वासियों को एक साथ कई सौगात देने वाले हैं. इस क्रम में सीएम गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) समेत शहर में कई अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास व उदघाटन भी करेंगे. जिसपर कुल बारह सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. - तीन साल से एक जगह जमे सरकारी कर्मचारियों का होगा ट्रांसफर, आदेश जारी
यूपी सरकार ने शुक्रवार को वर्षों से एक जगह जमे समूह ग कर्मचारियों के तीन वर्ष में पटल बदलने करने का आदेश दिया. पहली बार ऐसा हुआ है, जब समूह ग के कर्मचारियों के पटल परिवर्तन के साथ फील्ड में तैनात कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जाएगा. - विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नाम से फेसबुक पर अवैध असलहों की लगा दी सेल, पोस्ट शेयर होने पर मचा हड़कंप
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नाम से फेसबुक पर बने पब्लिक ग्रुप में एक शातिर ने अवैध असलहों की सेल वाली पोस्ट डाल दी. फेसबुक पर पोस्ट शेयर होने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपी युवक की पहचान में जुट गई है. - सीएम योगी बोले- गरीबों को छेड़ना नहीं, माफिया को छोड़ना नहीं
वाराणसी में सीएम योगी ने मंडलीय समीक्षा बैठक में अफसरों को निर्देश दिए कि गरीबों को छेड़ना नहीं है और माफिया को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं. - बांदा सबसे गर्म तो झांसी में टूटा रिकार्ड, सूबे के पूर्वी हिस्से में बने बारिश के आसार
यूपी में शुक्रवार को जहां चढ़े पारे ने लोगों को परेशान करने का काम किया तो वहीं, शनिवार को भी ज्यादातर जिलों में तापमान 40 के पार रहने की उम्मीद है. इससे पहले शुक्रवार को अधिकांश जिलों में तापमान 40 से 48 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. सूबे में सबसे अधिक तापमान बांदा में 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि झांसी में तो मई की गर्मी ने पिछले 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. - दिल्ली: मुंडका इलाके के गोदाम में लगी भीषण आग, 27 की मौत
बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई. दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाने में जुटी हैं. परफ्यूम और देसी घी होने की वजह से आग ने तेजी से और गोदाम को अपनी चपेट में लिया. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. - यात्रीगण कृपया ध्यान दें : ट्रेन के जनरल टिकटों की बिक्री अब प्राइवेट कर्मचारी करेंगे
प्राइवेट ट्रेनों के संचालन के बाद अब रेलवे जनरल टिकटों की बिक्री का काम भी प्राइवेट कर्मचारियों को सौंपने जा रही है (general tickets in railway). इसके लिए बाकायदा टेंडर निकाल कर टिकट बुकिंग एजेंट रखने का काम भी शुरू हो गया है. - बीच सड़क से कार हटाने की बात पर दबंगों ने दारोगा को पीटा और वर्दी फाड़ी, पीछे कुत्ता भी छोड़ दिया
कानपुर में बिल्हौर कोतवाली के पास सड़क पर खड़ी हटवाने की बात पर दबंगों ने एक दारोगा को बुरी तरह पीटा और पालतू कुत्ता छोड़ दिया. कुत्ते के काटने से दारोगा जख्मी हो गया.
ज्ञानवापी विवाद: वीडियोग्राफी सर्वे जारी, पढे़ं 10 बड़ी खबरें - ज्ञानवापी परिसर विवाद
ज्ञानवापी विवाद: वीडियोग्राफी सर्वे जारी, इंतजामिया कमेटी ने नहीं दी तहखाने की चाबी...'बाबरी के बाद नहीं खोना चाहते दूसरी मस्जिद' ज्ञानवापी मामले पर बोले ओवैसी...दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, देंगे गीडा को विकास और निवेश की सौगात... पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
10 बड़ी खबरें