- कोरोना अपडेट: सोमवार सुबह मिले 800 नए मरीज, दो की मौत
उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह कोरोना के 800 नए मरीज मिले. वहीं दो संक्रमितों की मौत हो गई. प्रदेश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 84 हजार 880 है. - मेरठ में ब्लैक फंगस से चार मरीजों की मौत
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 4 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, जिले में अब ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 100 पहुंच गई है. - कन्नौज में हादसा: एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, एक व्यक्ति की मौत, 30 घायल
कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्स्प्रेसवे पर एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. इसके बाद पीछे से आ रही एक कार भी बस से टकरा गई. इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. - यूपी में मंत्रीमंडल विस्तार की तैयारी, इनको मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. सियासी समीकरण को मजबूत करने के लिए बीजेपी ने रविवार को एक बैठक की. माना जा रहा है कि, इस मंत्रिमंडल विस्तार में गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस और एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा को भी जगह मिल सकती है. - अयोध्या मर्डर केस: हत्या के कई घंटे बाद भी पोस्टमार्टम न होने से विधायक भड़के, बैठे धरने पर
अयोध्या जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई. हत्या के कई घंटे बाद भी शवों का पोस्टमार्टम नहीं किया गया, जिससे भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा भड़क उठे और धरने पर बैठ गए. उन्होंने सीएम योगी से मामले की शिकायत करने की बात कही है. - गोंडा और आजमगढ़ के साथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोंडा और आजमगढ़ के बाद वाराणसी पहुचेंगे. यहां वे रात्रि विश्राम भी करेंगे. उनके दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. - यूपी में कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएंगे निजी स्कूल
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी में कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी अब यहां के निजी स्कूल उठाएंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के सामने भी प्रस्ताव रखा जाएगा. - नारदा केस: टीएमसी नेताओं को नजरबंद करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची सीबीआई, सुनवाई टालने की मांग
कोलकाता हाईकोर्ट ने अपने फैसले में तृणमूल कांग्रेस के चारों नेताओं को हाउस अरेस्ट रहने का आदेश दिया था. यह फैसला कोलकाता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की पीठ ने सुनाया था. - सीबीआई प्रमुख नियुक्ति : पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज होगी समिति की बैठक
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्णकालिक सीबीआई निदेशक की नियुक्ति में देरी पर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पिछले महीने सरकार को 2 मई से पहले चयन समिति आयोजित करने को कहा था. आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीबीआई प्रमुख की नियुक्ति को लेकर बैठक होगी. - भावुक हुए मोदी पर मनमोहन का हमला- भारत को आपके आंसुओं की नहीं, वैक्सीन की जरूरत
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने ट्ववीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी क्यों रोए. देश के नेता के रूप में वह विफल रहे हैं. उन्होंने लिखा कि भारत को आपके आंसुओं की नहीं, वैक्सीन की जरूरत है. देश के लिए कुछ करें नहीं तो तुरंत इस्तीफा दें.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ समाचार
आज सुबह मिले कोरोना के 800 नए मरीज...मेरठ में ब्लैक फंगस से चार मरीजों की मौत...एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, एक व्यक्ति की मौत, 30 घायल...नारदा केस: टीएमसी नेताओं को नजरबंद करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची सीबीआई, सुनवाई टालने की मांग...यहां पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें-
टॉप टेन न्यूज