- लॉकडाउन का कड़ाई से कराएं पालन : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान में व्यापक स्तर पर घर-घर सर्विलांस करते हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का भी निर्देश दिया है - आगरा में मिले 17 और नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 1,374
आगरा में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. शुक्रवार रात जारी रिपोर्ट में शहर और देहात में 17 और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं संक्रमण के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए ताजनगरी में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. - योगी सरकार ठोंको पॉलिटिक्स अपना कर अपने गलत लोगों को बचा रही- कांग्रेस नेता अजय राय
यूपी के गाजीपुर पहुंचे पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अजय राय ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया. - मोस्टवान्टेड विकास दुबे...हिंसा, एक्शन...ड्रामा...कहानी पूरी फिल्मी है!
कानपुर के बिकरू गांव में हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले पांच लाख के इनामी विकास दुबे को आखिरकार शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया. - लखनऊ: नूतन ठाकुर ने विकास दुबे एनकाउंटर पर उठाए सवाल, मानवाधिकार में की शिकायत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने विकास दुबे एनकाउंटर मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय मानवधिकार में शिकायत कर जांच की मांग की है. - बांदा: 2018 में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नोएडा में 2018 में किराए के मकान में रहकर पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को बांदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए हत्यारे पर नोएडा पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. - रायबरेली में सड़क हादसा: 3 की मौत, 3 घायल
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जनपद के डिग्री कॉलेज चौराहे पर शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित सफारी की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. - 69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: कोर्ट ने ऑनलाइन आवेदन की गलती सुधारने की याचिकाएं खारिज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के ऑनलाइन फार्म में की गई गलती सुधारने का अवसर देने की मांग वाली दाखिल याचिकाएं खारिज कर दी हैं. - हाईकोर्ट बार के महासचिव ने चीफ जस्टिस से प्रदेश की फेल कानून व्यवस्था पर हस्तक्षेप की मांग की
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के निर्वाचित महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने एक बार फिर से चीफ जस्टिस को अनुस्मारक पत्र भेजकर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर हस्तक्षेप करने की मांग की है. - वाराणसी में मिले 37 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक की मौत
यूपी के वाराणसी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को जिले में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वाराणसी में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें
सीएम योगी ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के दिए निर्देश...आगरा में मिले 17 नए कोरोना के मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1,374...विकास दुबे एनकाउंटर मामले में कांग्रेस ने यूपी सरकार को घेरा...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें