- जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा के बाद बोले मोदी- कोरोना से उबरने को मां काली से प्रार्थना की
जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मां काली के चरण में पूजा करने का सौभाग्य मिला है. हमने कोरोना से उबरने के लिए मां काली से प्रार्थना की. मोदी ने कहा कि मां काली के इस मंदिर में दोनों देशों के श्रद्धालु आते हैं. - यूपी में मिले कोरोना के 1032 नए मरीज, सरकार अलर्ट
यूपी में भी कोरोना की दूसरी लहर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड अस्पतालों को दोबारा खोलने की प्रक्रिया तेज हो गई है. लखनऊ में भी संक्रमण को लेकर स्क्रीनिंग, टेस्टिंग पर जोर देने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कंटेनमेंट जोन बनाकर कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया जाएगा. - होली पर दोपहर बाद शुरू होगा लखनऊ मेट्रो का संचालन
होली के मौके पर लखनऊ में दोपहर तक मेट्रो का संचालन नहीं होगा. होली में स्टेशनों पर साफ-सफाई रहने और मेट्रो की संपत्ति को सुरक्षित रखने के चलते यूपीएमआरसी ने यह निर्णय लिया है. - बांग्लादेश दौरा: मतुआ समुदाय के मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी
ओराकांडी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा अर्चना की. इसके बाद विजिटर बुक में पीएम मोदी ने संदेश भी लिखा. - अनियंत्रित ट्रक ने पांच को कुचला, तीन की मौके पर मौत
चित्रकूट जिले में सड़क किनारे ट्रक बनवा रहे ट्रक मालिक सहित पांच लोगों को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर अवस्था में घायल दो लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया है. घटना राजापुर थाना क्षेत्र के तिवारी की पुलिया मुख्य सड़क की है. - हमारा दुर्भाग्य कि लखनऊ और दिल्ली पर बिना शादी किए लोगों की हुकूमत- मोहम्मद अरशद खान
यूपी के मिर्जापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अरशद खान ने भाजपा की योगी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हमारा दुर्भाग्य है लखनऊ और दिल्ली पर बिना शादी किए हुए लोगों की हुकूमत हो गई है. जिनके बीबी-बच्चे नहीं हैं वह परिवार का दुख नहीं जानते. - यूपी पंचायत चुनाव: सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सके, दो लाख पुलिसकर्मी रहेंगे मुस्तैद
यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सरकार ने चुनाव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कमर कस ली है. होली और शब-ए-बरात शांतिपूर्वक निपटाने की चुनौती भी है. इसलिए उत्तर प्रदेश के गृह मंत्रालय ने सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की है कि परिंदा भी पर न मार सके. - बहराइच पहुंचे सीएम योगी, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन जिलों के दौरे पर हैं. सीएम ने दौरे की शुरूआत बहराइच से की है. बहराइच में मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया. - पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 7.72 फीसदी वोटिंग
पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. दोनों राज्यों में पहले चरण में मतदाताओं की संख्या 1.54 करोड़ से ज्यादा है. बंगाल के पहले चरण में 5 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 7.72 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. - असम की 47 सीटों पर मतदान को उमड़ी भीड़ , दांव पर सर्बानंद सोनोवाल की किस्मत
असम वोटिंग के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतार नजर आ रही है. असम में पहले चरण में विधानसभा की 47 सीटों पर मतदान होना है. यहां सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक वोटिंग होगी.
पढ़िए...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा के बाद बोले मोदी- कोरोना से उबरने को मां काली से प्रार्थना की...यूपी में मिले कोरोना के 1032 नए मरीज...होली पर दोपहर बाद शुरू होगा लखनऊ मेट्रो का संचालन...अनियंत्रित ट्रक ने पांच को कुचला...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें