उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक नजर में, उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

पुलिस को देख अपराधी ने लगाई आग...आगरा बस हाईजैक मामले का मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ में घायल...इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस, 30 घायल... साथ ही पढ़ें अन्य बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खब
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खब

By

Published : Aug 20, 2020, 10:07 AM IST

  • पुलिस को देख अपराधी ने लगाई आग, मौत

इटावा जनपद के थाना इकदिल अंतर्गत बुधवार को एक वांछित अपराधी पुष्पेंद्र को कानपुर देहात की पुलिस पकड़ने आयी थी. अपराधी के घर दबिश देने के लिए पहुंची पुलिस टीम को देख अपराधी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली थी. जिसके बाद इलाद के दौरान देर रात उसको सैफई रेफर कर दिया और जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया.

  • आगरा बस हाईजैक मामलाः पुलिस मुठभेड़ में घटना का मास्टरमाइंड घायल

आगरा जिले में बस हाईजैक मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया.

  • इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस, 30 घायल

इटावा जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक निजी बस पलट गई. घटना में बस में सवार 30 यात्री घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

  • सीमा विवाद सुलझाने के लिए भारत-चीन के बीच आज राजनयिक स्तर की बैठक

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए अलग-अलग स्तर पर वार्ता की जा रही है. सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया और गतिरोध कम करने को लेकर आज दोनों देशों के बीच राजनयिक वार्ता होने की उम्मीद है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अगस्त को फिरोजाबाद की महिलाओं के एक स्वयं सहायता समूह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. इन महिलाओं ने कबाड़ से रचनात्मक और उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया है.

  • यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से, कई विधायक और मंत्री कोरोना संक्रमित

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना है. विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आ रहे प्रदेश के सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. अभी तक हुए विधायकों के कोरोना टेस्ट में एक एमएलसी, 3 विधायक और एक मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

  • आगरा: महिला डॉक्टर की हत्या मामले में जालौन से आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में महिला डॉक्टर की हत्या मामले में जालौन पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपी काफी समय से मृतका पर शादी के लिए दबाव बना रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details