उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10 : अब तक की 10 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें और अपने प्रदेश का हाल, जानें प्रदेश में किस रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोना का कहर, अयोध्या विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया आदेश, पढ़िये प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें...

up top news
up top news

By

Published : May 9, 2020, 7:02 AM IST

Updated : May 9, 2020, 7:11 AM IST

  • COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 155 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. जिसके साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,214 तक पहुंच गई. हालांकि इनमें से 1,387 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जबकि, प्रदेश में अबतक 66 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

  • कोरोना : देश में 1886 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आठ मई को सुबह करीब नौ बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 56342 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इलाज करा रहे 16539 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

  • कोरोना महामारी का एक उपाय- वैक्सीन, जानें कैसे करती है काम

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन को विकसित करने को लेकर होड़ मची हुई है. इस महामारी को खत्म करने का यही उपाय भी है. कई देश इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. कई वैक्सीनों का विकास किया जा रहा है. आइए जानते हैं यह कौन सी हैं और कैसे काम करती हैं.

  • बाबरी विध्वंस मामला : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट को अगस्त तक फैसला सुनाने का दिया आदेश

अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ की सीबीआई कोर्ट को 31 अगस्त तक फैसला सुनाने का आदेश दिया है. इस मामले में भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी आरोपी हैं. यह मामला छह दिसंबर 1992 का है.

  • राम जन्मभूमि परिसर में हटाई जा रही बैरिकेडिंग, महामारी के बाद बनेगा भव्य मंदिर

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के मंदिर निर्माण के लिए अपना अगला कदम बढ़ा दिया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा के उद्देश्य से बनाई गई बैरिकेडिंग को हटाने के कार्य में जुट गया है.

  • सीबीएसई : 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक से 15 जुलाई तक होंगी

10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का बयान सामने आया है. उन्होंने घोषणा की है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10 व 12वीं की बची हुई परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच कराएगा.

  • टूटी सदियों पुरानी परंपरा, सड़क पर हुई बाबा विश्वनाथ की 'सप्तऋषि आरती'

काशी के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है, जब बाबा विश्वनाथ की 'सप्तऋषि आरती' बीच सड़क पर पार्थिव शिवलिंग बनाकर की गई. गुरुवार की शाम काशी विश्वनाथ के द्वार नंबर 4 पर यह आरती हुई, जिससे सदियों पुरानी सप्तऋषि आरती की परंपरा टूट गई.

  • हाईकोर्ट के आदेश पर दीवानी न्यायालय में शुरू हुआ कामकाज

कोरोना वायरस के चलते बंद हुआ अदालतों का काम शुक्रवार से शुरू हो गया. हाईकोर्ट के आदेश पर कोर्ट परिसर में वर्चुअल कोर्ट बनाई गई है. न्याय अधिकारी लैपटॉप के जरिए कोर्ट से जुड़े रहेंगे. इस दौरान जमानत आदि से जुड़े हुए अहम मामलों की ही सुनवाई की जाएगी.

  • सीतापुर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर में शुक्रवार को देर रात एक नाबालिग के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया. पीड़िता के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • प्रशासन की लापरवाही, जिंदा मरीज को घोषित किया मृत

गुजरात सरकार की अक्षमता को उजागर हुई है. गांधीनगर जिले के अडालज गांव के 40 वर्षीय व्यक्ति वर्सिंह वासफोडिया की 30 अप्रैल को जब जांच हुई, तो पता चला कि वह कोरोना संक्रमित हैं, लेकिन इसके अगले दिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Last Updated : May 9, 2020, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details