- 4 जनवरी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर रहे. इस दौरान इंफाल और अगरतला की सड़कों पर पीएम मोदी के लिए लोग क्रेजी दिखे. मोदी की एक झलक पाने और उन्हें सुनने लोग बेसब्री से इंतजार करते दिखे. इतना ही नहीं पीएम मोदी को भी त्रिपुरा में लोक कलाकरों की मौजूदगी भा गई और पीएम मोदी ने भी ढोल और वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया.
- योगी राज में बीवी की शक्ल देखकर 10 रोटी खाने लगा है किसानः स्वतंत्र देव सिंह
मिर्जापुर में भाजपा की ओर से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजन किया गया. सम्मेलन में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने अखिलेश की फ्री बिजली देने वाले बयान पर पलटवार भी किया. - अलीगढ़ में यति नरसिंहानंद सरस्वती के बिगड़े बोल, कहा- हिंदू चार बेटे और एक बेटी पैदा करें
अलीगढ़ में यति नरसिंहानंद सरस्वती के बिगड़े बोल एक बार फिर सामने आये हैं. जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर और डासना मंदिर के अध्यक्ष यती नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि अगर आप मंदिर सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो ज्यादा बच्चे पैदा करें. - बीजेपी पर अखिलेश यादव बरसे, कहा- सरकारी कोष से किए जा रहे बीजेपी के प्रचार की 2022 में होगी जांच
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2022 में समाजवादी सरकार जांच कराएगी कि भाजपा के राजनीतिक प्रचार के लिए सरकारी कोष से कितने रुपये विज्ञापनों और होर्डिंग पर खर्च किए गए. - चुनावी राजनीति में 'गोता' लगाने को तैयार बड़े किसान नेता, किस ओर जाएगा आंदोलन?
किसान आंदोलन (Farmers Movement) को स्थगित हुए तीन हफ्ते से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अब तक सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा (Government and Sanyukt Kisan Morcha) के बीच अन्य मांगों पर न कोई संवाद हुआ है और न ही कोई कार्रवाई ही देखी गई है. - चार बेटियों ने मां की अर्थी को दिया कंधा, बेटे भूले अपना कर्तव्य
ओडिशा के स्वर्गद्वार श्मशान घाट (Odisha puri swargadwar) तक जब चार बेटियां अपनी मां की अर्थी लेकर निकलीं (body of mother carried by four daughters) तो देखने वाले चौंक गए. ऐसा नहीं था कि इस मां के कोई बेटे नहीं थे. दुखद बात तो यह है कि मां के निधन के बाद दो बेटे उनके करीब नहीं थे. - त्रिपुरा में पहले की सरकार के पास कोई विजन नहीं था : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने दो प्रमुख पहल- मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और त्रिपुरा में मिशन 100 विद्याज्योति स्कूलों की भी शुरुआत की. - ATS सेंटर उद्घाटन: सीएम योगी बोले- सपा के बदलते रंग को देखकर गिरगिट भी शर्मा रहा होगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर के देवबंद में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) इकाई/कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा. - Tiranga in Galwan : चीनी 'प्रोपगैंडा' के बाद भारत ने दिखाई असली तस्वीर, कांग्रेस आक्रामक
भारतीय सेना ने लद्दाख की गलवान घाटी में एक जनवरी को तिरंगा फहराया है. इसकी तस्वीर जारी की गई है. बता दें कि एक दिन पहले ही चीन की ओर से पैंगोंग त्सो झील पर पुल निर्माण की खबर भी सामने आई थी. इससे पहले नए साल के मौके पर (एक जनवरी के दिन) चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के कब्जे संबंधी वीडियो पोस्ट की थी. लेकिन स्वतंत्र रूप से किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की. दरअसल, चीन मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश करता रहता है. गलवान की इस घटना पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा है कि 'आप हमारी सेना का मनोबल आप क्यों तोड़ रहे हैं ? - सौराष्ट्र के लिए आठ रणजी मैच खेलने वाले अंबाप्रतापसिंह का कोरोना से निधन
सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा का मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया. वह 69 साल के थे. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने यह जानकारी दी. - दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, घर से काम करेंगे सरकारी कर्मचारी
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा. आज हुई उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
पीएम मोदी ने बजाया ढ़ोल, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
4 जनवरी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर रहे. इस दौरान इंफाल और अगरतला की सड़कों पर पीएम मोदी के लिए लोग क्रेजी दिखे. मोदी की एक झलक पाने और उन्हें सुनने लोग बेसब्री से इंतजार करते दिखे. इतना ही नहीं पीएम मोदी को भी त्रिपुरा में लोक कलाकरों की मौजूदगी भा गई और पीएम मोदी ने भी ढोल और वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया
अब तक की बड़ी खबरें
Last Updated : Jan 4, 2022, 9:37 PM IST