- प्रदूषण की वजह से हरियाणा के 4 जिलों में स्कूल बंद, निर्माण कार्य पर भी लगी रोक
दिल्ली से सटे एनसीआर में भी वायु प्रदूषण (Delhi pollution) का असर देखा जा रहा है. इसको लेकर हरियाणा सरकार ने एनसीआर के चार जिलों- गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर में स्कूल बंद (haryana school closed due to pollution) करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा इन जिलों में निर्माण गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है. - नकवी बोले, कांग्रेस 'जासूसी का जेम्स बॉन्ड', संसद सत्र को चुनावों से न जोड़े विपक्ष
संसद के शीतकालीन सत्र में भी इजराइली स्पाइवेयर पेगासस के कथित जासूसी कराने के मामले को लेकर हंगामा होने के आसार हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि संसद में पेगासस मुद्दा उठाने का कोई मतलब नहीं है. नकवी ने कहा कि विपक्षी दलों को संसद के शीतकालीन सत्र को आगामी विधानसभा चुनावों से नहीं जोड़ना चाहिए. बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी प्रकरण की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर एक समिति गठित करने का निर्देश दिया है. पेगासस मुद्दे पर नकवी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया. - बाबरी विध्वंस के बाद मंत्रिमंडल से बोले थे नरसिम्हा राव, सहानुभूति नहीं चाहिए : खुर्शीद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आर टाइम्स' में उल्लेख किया गया है कि 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक हुई और जब मंत्रियों ने यह बताने की कोशिश की कि वे सभी तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव के लिए कैसा महसूस कर रहे हैं, तो राव बोले: मुझे आपकी सहानुभूति नहीं चाहिये. - न्यायपालिका की स्वतंत्रता की सभी स्तरों पर रक्षा करना अत्यंत आवश्यक : CJI
भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने रविवार को कहा कि भारतीय न्यायपालिका के मानस को लाखों लोग निचली अदालतों और जिला न्यायपालिका के कार्यों के जरिए मोटे तौर पर जान सकते हैं. अत: न्यायपालिका की स्वतंत्रता और सत्यनिष्ठा की सभी स्तरों पर रक्षा करने और उसे बढ़ावा देने से अधिक महत्वपूर्ण कुछ और नहीं है. - त्रिपुरा हिंसा : दो महिला पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज
त्रिपुरा में दो महिला पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि हाल के दिनों में त्रिपुरा में किसी भी मस्जिद के ढांचे को नुकसान पहुंचाने का कोई मामला सामने नहीं आया है. मंत्रालय ने कहा कि इन घटनाओं में किसी व्यक्ति के साधारण या गंभीर रूप से जख्मी होने अथवा बलात्कार या मौत की कोई शिकायत नहीं मिली है जैसा कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया गया है. - ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वालों के लिए बड़ी खबर, अगले सात दिनों तक 6-6 घंटे बाधित रहेगी सेवा
रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) अगले 7 दिनों के दौरान 6 घंटे के लिए बंद रहेगी. रेल मंत्रालय ने कहा है कि रात के कम व्यावसायिक घंटों के दौरान टिकट बुकिंग की सेवा बंद की जाएगी. रेलवे ने कहा है कि मेटेंनेस की गतिविधि 14 और 15-नवंबर की मध्यरात्रि से 20 और 21 नवंबर की रात तक चलेगी.रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मेंटेनेंस 14-15 नवंबर की रात 23:30 बजे से शुरू होकर 05:30 बजे तक चलेगा. - अखिलेश यादव बोले, खाद की बोरी से भी चोरी कर रही बीजेपी, 4.5 साल से कौन सी टेबलेट दे रहे थे बाबा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विजय रथ यात्रा के दूसरे दिन तमकुही राज विधानसभा में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कारखाने तक बेच डाले. अब ये किसानों की खाद की बोरी से भी चोरी कर रहे हैं. स्मार्टफोन और टैबलेट देने का वादा करने वाले प्रदेश के बाबा मुख्यमंत्री 4.5 साल से जनता को कौन सी टेबेलट (दवाई) दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने मजदूरों, व्यापारियों और किसानों के साथ युवाओं के मुद्दे भी उठाए. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को एक जैसी पार्टी बताया. - वसीम रिजवी का वसीयतनामा, मरने के बाद दफनाने की जगह चिता पर जलाया जाए
विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपनी वसीयत बनाई है. जिसमें वसीम रिजवी ने मरने के बाद दफनाने की जगह चिता पर जलाने की इच्छा जताई है. इसके साथ ही रिजवी ने अपने वासीयतनामा में उनकी चिता को मुखाग्नि देने का अधिकार डासना मंदिर के महंत नरसिम्हा नंद सरस्वती को दिया है. - ट्यूशन के लिए निकली नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या, परिजनों का शव के अंतिम संस्कार से इनकार
पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार सुबह घर से ट्यूशन पढ़ने निकली एक 16 वर्षीय छात्रा की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. उधर, देर शाम पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे छात्रा के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया. वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. - स्कूल से लौटते समय छात्रा के साथ रेप, दो आरोपियों से पूछताछ जारी
लखीमपुर खीरीजिले के खीरी थाना इलाके में एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर खीरी पुलिस ने आरोपित दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है.
हरियाणा में स्कूल बंद, पढ़ें 10 बड़ी खबरें
हरियाणा के 4 जिलों में स्कूल बंद, निर्माण कार्य पर भी लगी रोक...नकवी बोले, कांग्रेस 'जासूसी का जेम्स बॉन्ड', संसद सत्र को चुनावों से न जोड़े विपक्ष....त्रिपुरा हिंसा के बाद दो महिला पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें