- UP Assembly Election 2022 : आम आदमी पार्टी ने जारी की 100 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की सूची
उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को 100 विधानसभा सीटों पर अपने संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान इनके नामों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि इन सीटों पर इन्हीं प्रत्याशियों की अगुवाई में चुनाव को लड़ा जाएगा. - इलाहाबाद HC का कड़ा रुख, DGP मैनपुरी एसपी के खिलाफ कार्रवाई कर सौंपें रिपोर्ट तब छोड़ें प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीजीपी मुकुल गोयल को गुरुवार को होने वाली सुनवाई तक प्रयागराज में ही रुकने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने यह आदेश मैनपुरी में छात्रा की मौत मामले में दिया. कोर्ट ने गुरुवार तक मैनपुरी के तत्कालीन एसपी के खिलाफ कार्रवाई करके रिपोर्ट देने के बाद ही प्रयागराज से वापस जाने को कहा है. कोर्ट ने डीजीपी से मैनपुरी के एसपी को हटाने या जबरन सेवानिवृत्त करने को भी कहा है. - सोनू सूद के पार्टनर अनिल सिंह के ठिकानों पर भी आयकर का छापा
राजधानी लखनऊ में अभिनेता सोनू सूद के सहयोगी और एपीसीओ कंपनी के मालिक के घर पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है. टैक्स चोरी के शक में यह कार्यवाही की जा रही है. - बीजेपी वाले 'चचा जान' की खिदमत में लगे हैं: राकेश टिकैत
यूपी के मेरठ पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक बार फिर बीजेपी पर हमलावर नजर आए. उन्होंने फिर से तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वाले चचा जान की खिदमत में लगे हैं, इसी से उनको फायदा होगा. - यूपी में मिले कोरोना के 19 नए मरीज, सक्रिय मामलों की संख्या हुई 182
प्रदेश में कोरोना का प्रकोप घट गया है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 19 नए मरीज पाए गए. अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 182 हैं. हालांकि, तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में दाखिल 5 वादों पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में हुई सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर पिछले साल दायर की गई याचिकाएं वाद संख्या 151, वाद संख्या 152, वाद संख्या 107, वाद संख्या 252, वाद संख्या 950 में सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में आज सुनवाई हुई. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर बुधवार को सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में प्रतिवादी पक्ष श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट ,शाही ईदगाह कमेटी और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित होकर दोपहर 2:30 पर बहस शुरू हुई. इस दौरान अधिवक्ता द्वारा अहम दस्तावेज न्यायालय में पेश किए गए न्यायालय में 30 मिनट तक बहस की गयी. - 2020 में हर दिन रेप के 77 मामले, राजस्थान, यूपी और एमपी में सबसे ज्यादा मामले : रिपोर्ट
पूरे देश में 2020 में बलात्कार के प्रतिदिन औसतन करीब 77 मामले दर्ज किए गए. पिछले साल दुष्कर्म के कुल 28,046 मामले दर्ज किए गए. देश में ऐसे सबसे अधिक मामले राजस्थान में और दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए. एनसीआरबी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. - लोकभवन के अंदर से पकड़े गए दो संदिग्ध, बता रहे थे खुद को राज्यमंत्री का प्रतिनिधि
लोकभवन में बुधवार की सुबह घुसे 2 संदिग्धों को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा लिया. दोनों संदिग्ध अपने आप को सांसद कौशल किशोर के प्रतिनिधि बता रहे थे. दोनों संदिग्धों को सुरक्षा कर्मियों ने हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया है. सुरक्षाकर्मी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. - मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए एक राहत पैकेज को मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों को राहत देना है, जिन्हें हजारों करोड़ का पिछला वैधानिक बकाया चुकाना है. - मंत्रिमंडल विस्तार पर योगी की चुप्पी से कई नेताओं की टूट रही आस
उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की बार-बार अफवाह उड़ने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुप्पी से भाजपा के कई नेताओं की आस टूटने लगी है. पिछले 6 महीने में 4 बार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोर पकड़ चुकी है लेकिन अभी तक यह सिर्फ अफवाह ही साबित हुई.
'बीजेपी वाले 'चचा जान' की खिदमत में लगे हैं'...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी की खबरें
आम आदमी पार्टी ने जारी की 100 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की सूची...सोनू सूद के पार्टनर अनिल सिंह के ठिकानों पर भी आयकर का छापा...बीजेपी वाले 'चचा जान' की खिदमत में लगे हैं: राकेश टिकैत...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें..
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें