उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

कोआपरेटिव बैंक भर्ती मामले में दो एमडी समेत 7 के खिलाफ FIR के निर्देश....सीएम योगी ने प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क का किया शुभारंभ... यूपी में कोरोना का रिकवरी रेट हुआ 92.47 प्रतिशत.... मुख्तार गैंग के कोयला माफिया की 17 लाख की संपत्ति मऊ में कुर्क... मेरठ में दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी की बेटी के अपहरण की कोशिश.. पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Oct 23, 2020, 8:59 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव : पानी पर केंद्रित रही पीएम मोदी की तीनों रैलियां

बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ रही है. आज बिहार में पीएम मोदी ने तीन रैलियों को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर निशाना साधा.

कोआपरेटिव बैंक भर्ती मामले में दो एमडी समेत 7 के खिलाफ FIR के निर्देश

सपा सरकार में सहकारिता विभाग में हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार सख्त नजर आ रही है. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

योगी ने किया प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

सीएम योगी ने शुक्रवार को वर्चुअल तरीके से प्रदेश के सभी थानों में मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत कर दी. सीएम ने इस दौरान कहा कि महिलाओं के सम्मान को संस्कार बनाना होगा.

यूपी में कोरोना का रिकवरी रेट हुआ 92.47 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2298 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 3025 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. अब तक कुल चार लाख 30 हजार 962 लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 92.47 प्रतिशत हो गया है.

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में करेंगे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे. जहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की. इसके साथ ही वह को मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान करेंगे.

एलडीए वीसी शिवाकांत द्विवेदी पद से हटाए गए, डीएम को दिया गया अतिरिक्त चार्ज

सरकार ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिवाकांत द्विवेदी को अचानक पद से हटा दिया है. अब डीएम के साथ ही अभिषेक प्रकाश वीसी का भी दायित्व संभालेंगे.

बलिया गोली कांडः धीरेंद्र सिंह की पत्नी के आवेदन पर कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

यूपी के बलिया जिले में हुए गोली कांड में मुख्य आरोपी की पत्नी ने आवेदन पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. दरअसल धीरेंद्र सिंह की पत्नी ने ग्राम प्रधान और मृतक सहित 21 नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाना चाह रही थीं, लेकिन आरोपी की तरफ से मुकदमा नहीं लिखा जा रहा था.

मुख्तार गैंग के कोयला माफिया की 17 लाख की संपत्ति मऊ में कुर्क

मुख्तार गैंग के सक्रिय सदस्य उमेश सिंह पर उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को पुलिस ने इसकी 17 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क कर दी. वहीं अभी तक इसकी 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

दुर्गा पूजा को लेकर काशी के बंगाली परिवारों में मायूसी, नियमों ने किया घरों में कैद

यूपी के वाराणसी में भव्य दुर्गा पूजा पर भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. शिव की नगरी में शक्ति की आराधना का भव्य आयोजन हर साल होता था. इस आयोजन में बड़ी संख्या में काशी के रहने वाले बंगाली परिवारों की मौजूदगी दर्ज होती थी, लेकिन इस बार हालात बदल गए हैं. हर साल मां की भक्ति में लीन रहने वाले बंगाली परिवारों के लोगों में इस बार मायूसी है.

मेरठ में दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी की बेटी के अपहरण की कोशिश

यूपी के मेरठ जिले में एक शख्स ने दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी की 8 साल की बेटी के अपहरण का प्रयास किया. इस दौरान बच्ची के शोर मचाने पर राहगीरों और स्थानीयों ने अपहरणकर्ता को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अपहरणकर्ता को हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details