- हाथरस कांड: CBI ने 5 घंटे तक की जांच, पीड़िता के परिजनों से भी पूछताछ
हाथरस कांड में सारे दिन की जांच-पड़ताल के बाद सीबीआई की टीम पीड़ित परिवार से मृतका के बड़े भाई को अपने साथ ले गई है. सीबीआई पूछताछ के लिए पीड़िता के भाई को अपने साथ ले गई है. - कोविड के एक्टिव मामलों में 44 फीसदी की कमी: सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को लखनऊ में लोकभवन में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल के पूर्व पालन के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 26 दिनों में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में 44 प्रतिशत की कमी आई है. - जालौन: नशेड़ी पिता ने बेटी की गला घोंटकर की हत्या
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक नशेड़ी पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता घर से फरार है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर आरोपी के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया है. - सपा ने प्रो. रामगोपाल यादव को बनाया राज्यसभा का प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने प्रो. रामगोपाल यादव को राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का एलान हो गया है. इन सभी सीटों पर 27 अक्टूबर को नामांकन और 9 नवंबर को मतदान होगा. - समाजवादी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत थे बृजभूषण तिवारी: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को समाजवादी नेता व पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी को उनके 79वें जन्मदिवस पर याद किया. उन्होंने कहा कि बृजभूषण तिवारी, डॉ. राम मनोहर लोहिया के शिष्य थे. वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष और लोकसभा तथा राज्यसभा के सदस्य रहे थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद को भी संभाला था. - बलरामपुर: प्लाईवुड फैक्ट्री का बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत, एक घायल
यूपी के बलरामपुर में एक प्लाईवुड फैक्ट्री का बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं एक अन्य मजदूर जख्मी हो गया. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री बिना मानकों के चलाई जा रही थी. - शरद पवार ने पीएम को लिखा पत्र, राज्यपाल की भाषा पर जताई आपत्ति
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोले जाने का मुद्दा सुर्खियों में आने के बाद यह पत्र लिखा है. शरद पवार ने राज्यपाल द्वारा लिखे गए पत्र की भाषा को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि राज्यपाल को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती. - रेलवे ने जारी की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनोें की सूची, यहां देखें
भारतीय रेलवे ने 196 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए जोनल रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ट्रेनों का संचालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा. - काशी विश्वनाथ-ज्ञानव्यापी केस: 15 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा ज्ञानवापी मसले की सुनवाई वक्फ ट्रिब्यूनल में हो न कि सिविल कोर्ट में हो, इसलिए लोवर कोर्ट के आदेश के विरुद्ध रिवीजन दाखिल की गई है, जिसके एडमिशन पर सुनावाई आज शुरू हुई. अब इसकी अगली तारीख फिर 15 अक्टूबर को दी गई है. साथ ही में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद के रिवीजन पर भी सुनवाई भी जिला जज वाराणसी के कोर्ट में होगी. ज्ञानवापी विश्वेश्वर शिवलिंग पक्ष ने इस एडमिशन का कोर्ट में विरोध किया. कोर्ट ने 15 अक्टूबर को ओरिजिनल दस्तावेज और अन्य तथ्यों के साथ सुनवाई को आगे बढ़ाने की बात कही है. - मथुरा में गिरफ्तार पीएफआई सदस्यों से ईडी करेगी पूछताछ
मथुरा के अस्थायी जेल में बंद पीएफआई के चार सदस्यों से पूछताछ करने के लिए सीजेएम कोर्ट से अनुमति मांगी गई. मंगलवार दोपहर बाद सीजेएम कोर्ट ने पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ करने की अनुमति दे दी. पूछताछ करने के लिए कोर्ट द्वारा समयसीमा निर्धारित नहीं की गई. ईडी की टीम जब तक चाहे आरोपियों से पूछताछ कर सकती है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - up big news
हाथरस मामले में सीबीआई ने 5 घंटे तक की जांच...जालौन में नशेड़ी पिता ने बेटी की गला घोंटकर की हत्या...सपा ने प्रो. रामगोपाल यादव को बनाया राज्यसभा का प्रत्याशी... जानिए अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.