- पीएम के आने से पहले शुक्रवार को एक बार फिर अयोध्या जाएंगे सीएम योगी
अयोध्या में 5 अगस्त को पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के लिए आएंगे. पीएम के आने से पहले एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या जाएंगे. यहां सीएम योगी पांच अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. - राम मंदिर भूमि पूजन : आडवाणी और जोशी को नहीं मिला निमंत्रण
भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठतम नेताओं- लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को अयोध्या में पांच अगस्त को प्रस्तावित राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं दिया गया है. राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता दोनों नेताओं को न तो केंद्र सरकार और न ही उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कोई निमंत्रण पत्र मिला है. - पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर और अयोध्या में हमले की साजिश रच रहे आतंकी
खुफिया विभाग ने जम्मू-कश्मीर और अयोध्या में पांच अगस्त को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट किया है. बता दें पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन है. पिछले साल 2019 में इसी दिन कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाया गया था. अलर्ट के बाद अयोध्या, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. - ऐतिहासिक होगा पांच अगस्त, नई नहीं हैं कश्मीर पर पाक की हरकतें : विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पांच अगस्त भारत के लिए ऐतिहासिक होगा. पाक द्वारा जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाक आतंक के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा करता है. - रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास के शिष्य कोरोना पॉजिटिव
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. इनके अलावा 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. - रक्षा सौदा भ्रष्टाचार केस में जया जेटली की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई
रक्षा सौदा भ्रष्टाचार केस में जया जेटली की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. इससे पहले रक्षा सौदा भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने समता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष जया जेटली समेत तीन दोषियों को चार-चार साल की कैद की सजा सुनाई. - गुरु गोरखनाथ की सबदी लिखकर प्रियंका ने योगी से की डॉ. कफील की रिहाई की मांग
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने गुरु गोरखनाथ की सबदी लिखते हुए डॉ. कफीन खान की रिहाई की मांग की है. - बाबरी मस्जिद ट्रस्ट अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए तैयार, 9 सदस्यों के नाम घोषित
विवादित बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, यूपी सरकार ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन दी थी, जहां एक मस्जिद और एक इमारत का निर्माण किया जाएगा. - कानपुर मुठभेड़: शहीद सीओ की पत्नी और बेटियों ने सीएम योगी से की मुलाकात
कानपुर पुलिस कांड में शहीद हुए देवेंद्र मिश्रा की पत्नी और बेटियों ने सीएम योगी से लखनऊ में मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने देवेंद्र मिश्रा के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. - राम मंदिर निर्माण में काशी से कबीर, रविदास और बुद्ध की पवित्र स्थली की मिट्टी भी होगी शामिल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से राम मंदिर में भूमि पूजन के लिए वाराणसी और सारनाथ की मिट्टी अयोध्या भेजी जाएगी. विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह और संगठन मंत्री सत्येंद्र जी का कहना है कि भगवान राम के मंदिर निर्माण में सबका योगदान रहेगा.
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें
पीएम के आने से पहले सीएम योगी का अयोध्या दौरा...राम मंदिर भूमि पूजन के लिए आडवाणी और जोशी को नहीं मिला निमंत्रण...रामलला के मुख्य पुजारी कोरोना पॉजिटिव... बाबरी मस्जिद ट्रस्ट अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए तैयार...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें