उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

वर्षा जनित हादसों में 65 मौतें, तेलंगाना में 5000 करोड़ का नुकसान...31277 चयनित शिक्षकों को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र...लखनऊ मेट्रो स्टेशन से शुरू होगी बाइक टैक्सी...बीजेपी नेता ने CO-SDM के सामने की युवक की हत्या...जानिए अब तक की अन्य बड़ी खबरें...

ETV BHARAT
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Oct 16, 2020, 6:58 AM IST

वर्षा जनित हादसों में 65 मौतें, तेलंगाना में 5000 करोड़ का नुकसान, पीएम से मदद की अपील
तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हुई बारिश के बाद जलभराव और बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए. गुरुवार देर रात मिली ताजा जानकारी के मुताबिक पूरे राज्य में बारिश और वर्षाजनित अन्य हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या 50 तक पहुंच गई है.
69000 सहायक शिक्षक भर्ती: 31277 चयनित शिक्षकों को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में चयनित 31277 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके बाद सभी जनपदों के प्रभारी मंत्री चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे.
मेट्रो स्टेशन से घर जाना होगा आसान, आज से शुरू होगी बाइक टैक्सी
लखनऊ मेट्रो ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए नई पहल की है. इसके लिए लखनऊ मेट्रो ने रैपिडो नाम की मोटरसाइकिल टैक्सी सेवा के साथ समझौता किया है. मेट्रो सेवा के उपभोक्ताओं को रैपिडो 30 फीसदी छूट देगी.
UPSEE 2020: एकेटीयू ने परीक्षा परिणाम किया घोषित, 19 अक्टूबर से होगी काउंसिलिंग
राजधानी लखनऊ स्थित एकेटीयू की ओर से राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 (UPSEE) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. साथ ही परीक्षा पोर्टल पर स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है.
हाथरस केस: संजय सिंह ने पूछा, यूपी में कहां है न्यूयॉर्क पुलिस का हेडक्वार्टर
विभिन्न मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर संजय सिंह ने अब हाथरस मामले में योगी सरकार पर कोर्ट में झूठा हलफनामा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे लेकर गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
लखनऊ: आजम खान की बहन के बंगले का आवंटन निरस्त
सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से लोकसभा सांसद आजम खान की बहन को आवंटित बंगले का आवंटन लखनऊ नगर निगम ने निरस्त कर दिया है. नगर निगम ने इस आवंटन को त्रुटिपूर्ण बताते हुए बंगले का आवंटन निरस्त किया है.
'मिशन शक्ति अभियान' चलाने के मुख्य सचिव ने दिए दिशा-निर्देश
यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने महिला सशक्तिकरण के लिए 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले अभियान 'मिशन शक्ति' के लिए प्रशासनिक अमले को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए हर जिले में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
प्रयागराज: मदरसों की कक्षाएं 19 अक्टूबर से होंगी शुरू
यूपी के प्रयागराज में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मदरसों को आदेश पारित करते हुए कहा गया कि दो पालियों में मदरसा संचालित किए जाएं. प्रथम पाली में सेकेंड्री व फाज़िल के विद्यार्थियों और द्वितीय पाली में सीनियर सेकेंड्री और कामिल के विद्यार्थियों को पठन-पाठन के लिए बुलाया जाए.
बीजेपी नेता ने CO-SDM के सामने की युवक की हत्या, सीएम ने दिए निलंबन के आदेश
यूपी के बलिया जिले में कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता ने सीओ-एसडीएम के सामने ही जय प्रकाश पाल नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. सीएम योगी ने सीओ और पुलिस के जवानों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.
गाजीपुर: फ्रेंचाइजी संचालक से लूट कर भाग रहे बदमाशों ने युवक को मारी गोली
यूपी के गाजीपुर जिले में लूट और हत्या का मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने पहले लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details