उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक नजर में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी की 10 बड़ी खबरें

मुलायम सिंह यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव...एफएओ की 75वीं वर्षगांठ पर सिक्का जारी करेंगे पीएम मोदी...पीएम मोदी के इस पायलट प्रोजेक्ट की बस्ती जिले से होगी शुरुआत... कानपुर: 10 साल से मांग रहा था परमिट, अब मांगी इच्छामृत्यु...जानिए अब तक की अन्य बड़ी खबरें...

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Oct 15, 2020, 7:04 AM IST

मुलायम सिंह यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव, मेदांता में भर्ती
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सपा ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.
पीएम मोदी के इस पायलट प्रोजेक्ट की बस्ती जिले से होगी शुरुआत
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हर गरीब को आवास दिया जाना है, जिसको लेकर बस्ती जिले में अभी तक लगभग 66 हजार गरीब परिवारों का चयन किया गया है.
एफएओ की 75वीं वर्षगांठ पर सिक्का जारी करेंगे पीएम मोदी
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की 75वीं वर्षगांठ पर 16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करेंगे. यह सिक्का खाद्य एवं कृषि संगठन और भारत के दीर्घकालिक संबंध को लेकर जारी किया जाएगा.
लखनऊ: योगी सरकार ने सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स को लाइसेंस फीस में दी छह माह की छूट
कोविड-19 के चलते करीब 7 माह से बंद सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स 15 अक्टूबर से दोबारा खुलने जा रहे हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स की लाइसेंस फीस में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक की समयावधि के लिए छूट दी है.
गायत्री प्रजापति के मैनेजर ने ED को बयान देने से किया इनकार
सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति दुष्कर्म मामले में उनके पूर्व मैनेजर ब्रज भवन चौबे ने ईडी के सामने बयान देने से इनकार कर दिया है. इससे पहले उन्होंने खुद ही सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई थी.
कानपुर: 10 साल से मांग रहा था परमिट, अब मांगी इच्छामृत्यु
यूपी के कानपुर जिले में एक बुजुर्ग ने आरटीओ अधिकारियों से परेशान होकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है. पीड़ित का आरोप है कि आरटीओ विभाग के अधिकारी उसकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं.
लखनऊ: पूर्वी क्षेत्र में 15 उप निरीक्षकों सहित 26 पुलिस वालों का ट्रांसफर
लखनऊ में डीसीपी पूर्व ने 15 उप निरीक्षकों समेत 26 पुलिस वालों का स्थानांतरण किया है. यह पुलिसकर्मी एक ही स्थान पर लंबे वक्त से जमे हुए थे. यह एक रूटीन ट्रांसफर है.
यूपी सरकार का हलफनामा, पीड़ित परिवार को दी तीन स्तरीय सुरक्षा
हाथरस केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पीड़िता के तीन भाइयों को आज एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका और यूपी सरकार ने हलफनामा दायर किया है. पढ़ें विस्तार से...
किसानों, नौजवानों के प्रति दमनकारी नीति अपना रही BJP सरकार: अखिलेश यादव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों, नौजवानों के प्रति दमनकारी नीतियों पर उतर आई है.
बाराबंकी: धान काटने गई किशोरी की हत्या, दुष्कर्म की आशंका
यूपी के बाराबंकी जिले में धान काटने गई एक किशोरी का शव खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details