- यूपी में अक्षम पुलिसकर्मियों की होगी छंटनी, स्क्रीनिंग की कार्रवाई शुरू
उत्तर प्रदेश पुलिस में अनिवार्य सेवा निवृत्ति के लिए 50 वर्ष से अधिक के अक्षम पुलिस कर्मचारियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. यह काम जिला स्तर से होगा. इसके बाद अक्षम पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा. - विकास कार्यों में घोटाला करने वालों से होगी वसूलीः सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जिरिए वाराणसी मंडल की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पूर्व की योजनाओं में हुई गड़बड़ी का SIT जांच के आधार पर केस दर्ज कर दोषियों से वसूली की कार्रवाई शुरू करने की बात कही. - सीएम योगी के निर्देश, औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए 90 दिन में परिवर्तन करें भू-उपयोग
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन्वेस्ट यूपी की बैठक की. इस दौरान सीएम ने औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भू-उपयोग परिवर्तन 90 दिन में करने के निर्देश दिए. - सोनभद्र में सिलेंडर फटने से 4 झुलसे, दो की हालत गंभीर
सोनभद्र जिले में सोमवार को गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए. दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है. - गायत्री प्रजापति के पूर्व निदेशक का खुलासा, केस वापसी के लिए महिला ने ली 4.3 करोड़ की संपत्ति
सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के कंपनी के निदेशक रहे बीबी चौबे ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि दुष्कर्म का केस वापस लेने के लिए महिला ने गायत्री प्रजापति से 4.3 करोड़ की संपत्ति ली है. इसके संबंध में उन्होंने महिला की संपत्ति का ईडी से जांच कराने की मांग की है. - बिहार चुनाव में सपा का एलान, आरजेडी उम्मीदवारों का पार्टी करेगी समर्थन
बिहार में चल रही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच समाजवाजी पार्टी ने बड़ा एलान किया है. पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सपा बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का समर्थन करेगी. - जीएसटी मुआवजा पर गतिरोध का असर : डॉ. एस अनंत
जीएसटी ने भारत में पहले से ही जटिल प्रणाली को बदतर बना दिया है. भारत तभी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है जब केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, स्थानीय प्रशासन और उसके नागरिकों सहित सभी हितधारक सामंजस्य के साथ काम करें. ऊपर से समाधान के लिए मजबूर करना निश्चित रूप से हमारे संघीय व्यवस्था को मजबूत करने का तरीका नहीं है. - IPL 2020: चहल की बेहतरीन गेंदबाजी, RCB ने किया विजयी आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया. 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स 19.4 ओवरों में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई. - कोरोना वैक्सीन : शुरू हुआ 'कोविशील्ड' के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण
पुणे के ससून जनरल अस्पताल में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण शुरू हो गया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा उत्पादित यह टीका परीक्षण के दौरान 150 से 200 स्वयंसेवकों को लगाया जाएगा. - सीमा गतिरोध : लद्दाख में तैनात किए गए राफेल लड़ाकू विमान
पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने और सैनिकों की वापसी पर सोमवार को दोनों देशों के बीच बातचीत हुई. इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया. चीनी पक्ष की अगुवाई दक्षिणी शिनजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन ने की.
देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सीएम योगी
यूपी में अक्षम पुलिसकर्मियों की होगी छंटनी...विकास कार्यों में घोटाला करने वालों से होगी वसूली...बिहार चुनाव में सपा का ऐलान, आरजेडी उम्मीदवारों का पार्टी करेगी समर्थन...शुरू हुआ 'कोविशील्ड' के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें.
यूपी टॉप 10 न्यूज