- पीलीभीत में आमने-सामने टकराई दो कार, 8 लोग गंभीर रूप से घायल
बीसलपुर बरेली मार्ग के गोबल गांव के पास बारात से लौट से रही कार की सामने से आ रही दूसरी कार से टक्कर हो गई. टक्कर लगने से दोनों कार में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से 4 की हालत बेहद गंभीर है. - नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का गवाह बनेगा: पीएम मोदी
नए संसद भवन का शिलान्यास करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का गवाह बनेगा. नया संसद भवन भारत की अलग पहचान बनाएगा. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला: पांच नए पिटीशन कोर्ट में फाइल, सुनवाई 7 जनवरी को
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को मस्जिद मुक्त बनाने की मांग को लेकर जिला न्यायालय कोर्ट में पांच नए पिटीशन फाइल किए गए हैं. अब इस मामले में कुल 9 पक्षकार हो गए हैं. मामले की सुनवाई 7 जनवरी को होगी. - मेरठ में ज्वेलरी शोरूम पर IT ने मारा छापा
मेरठ शहर के बड़े सर्राफा कारोबारी के शोरूम पर आयकर विभाग ने दिन निकलते ही छापेमारी की कार्रवाई की.आयकर की टीम शोरूम के अंदर कागजात खंगालने में जुटी है. आयकर विभाग की एक टीम सर्राफा कारोबारी के घर पर भी जांच पड़ताल कर रही है. - ढिबरी की रोशनी में आईपीएस बनने वाले अफसर की कहानी
पूर्व डीजीपी और बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के तमाम अनुभवों को शेयर किया. यहां सुनिए बृजलाल से की गई खास बातचीत. - प. बंगाल: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पथराव, टीएमसी पर आरोप
2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां कमर कस रही हैं. वहीं, गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा डायमंड हार्बर के दौरे पर हैं. - मेरठ में लव जिहाद की शिकायत पर हिरासत में लिया गया प्रेमी जोड़ा
मेरठ जिले में पुलिस ने प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया है. पूछताछ में पता चला कि दोनों बरेली जिले के रहने वाले हैं, जो मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में लिव-इन में रह रहे थे. हिंदू संगठनों के विरोध जताने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. - वाराणसी में फिर से शुरू होगा पर्यटन, काशी से अयोध्या का तैयार होगा स्पेशल टूर पैकेज
कोरोना काल में वाराणसी में पर्यटकों की संख्या काफी कम हो गई है. इस समय वाराणसी में विदेशी सैलानी न के बराबर हैं, सिर्फ लोकल पर्यटक की आ रहे हैं. पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग काशी, मथुरा, प्रयागराज और अयोध्या को लेकर धार्मिक टूर पैकेज बनाने की तैयारी कर रहा है. - बदले रूट और बदले हुए समय पर चलेंगीं कई ट्रेनें
कानपुर में रेलवे ने महानंदा एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है. इसके अलावा ट्रेन के कानपुर सेंट्रल स्टेशन आने और जाने के समय में भी बदलाव किया गया है. वहीं आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस के ठहराव समय में परिवर्तन किया गया है. रूट और समय जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. - डीडीसी चुनाव : पांचवें चरण का मतदान समाप्त, 43 फीसद से अधिक हुई वोटिंग
जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पांचवे चरण में आज 37 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें 20 सीटें जम्मू संभाग और 17 सीटें कश्मीर में हैं. चुनाव के पांचवें चरण में करीब आठ लाख मतदाता, 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
पीलीभीत में आमने-सामने टकराई दो कार, 8 लोग गंभीर रूप से घायल...पीएम बोले नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का गवाह...श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में पांच नए पिटीशन कोर्ट में फाइल, सुनवाई 7 जनवरी को...बदले रूट और बदले हुए समय पर चलेंगीं कई ट्रेनें...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10 न्यूज