- निर्देशक प्रकाश झा ने सीएम योगी से की मुलाकात, फिल्म सिटी पर की चर्चा
बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ने सीएम योगी से यूपी में बनने जा रही फिल्म सिटी को लेकर भी चर्चा की. - मुख्य सचिव से ज्यादा होगी 'इन्वेस्ट यूपी' के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की सैलरी
उत्तर प्रदेश में निवेश आकर्षित करने और परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए उठाए गए अनेक सफल कदमों के बाद राज्य सरकार ने अपनी निवेश प्रोत्साहन एवं सुविधा एजेंसी 'इन्वेस्ट यूपी' को पेशेवर स्वरूप प्रदान करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है. उद्यमियों को बेहतर माहौल देने के लिए 44 पेशेवर यानी प्रोफेशनल्स अधिकारियों की नियुक्त करने का फैसला किया गया है. - पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही बीजेपी सरकार : अजय कुमार लल्लू
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बीजेपी की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. इसे किसानों से कोई मतलब नहीं है. - दुनिया के टॉप रिसर्चर की लिस्ट में वाराणसी के डॉ. पंकज चतुर्वेदी का नाम
अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकों द्वारा प्रतिष्ठित जर्नल प्लोस वन में प्रकाशित देश के टॉप 2 प्रतिशत रिसर्चर की लिस्ट में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर व होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी के प्रभारी पंकज द्विवेदी को भी शामिल किया गया है. - नए साल में कैशलेस होगा रोडवेज का सफर, यात्रियों को मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में नए साल से आप कैशलेस सफर की शुरुआत कर सकेंगे. इसके लिए परिवहन निगम तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. 15 हजार से ज्यादा ई-टिकटिंग मशीनें (ईटीएम) खरीदने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. - आईएमए ने दी 11 दिसंबर को स्वास्थ्य सेवा ठप करने की चेतावनी
आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी की छूट देने के विरोध में आईएमए ने आंदोलन की चेतावनी दी है. आईएमए के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानेगी तो वे 11 दिसंबर को कोविड- इमरजेंसी छोड़कर सभी सेवाएं बाधित रखेंगे. - पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का हो रहा सर्वांगीण विकास : राधा मोहन सिंह
संत कबीर नगर में भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर जाते समय एक निजी होटल में जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश में पीएम मोदी और प्रदेश में योगी सरकार देश और प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर रही है. - किसान आंदोलनः किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने सिंघु बॉर्डर पर बैठक की
भारतीय पर्यटक परिवहनकर्ता असोसिएशन (ITTA) और दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट असोसिएशन ने 8 दिसंबर को दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए हड़ताल का आह्वान किया है. ITTA के अध्यक्ष सतीश शेरावत ने कहा कि किसानों के समर्थन में 51 यूनियन है. - जौनपुर: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, तीन घायल
जौनपुर जिले में बोलेरो और बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है. - बाबासाहेब के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि
बाबासाहेब के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर गोमती नगर स्थित डॉक्टर अंबेडकर प्रेरणा स्थल पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें दलितों व अन्य पिछड़ों में आत्म-सम्मान की अलख जगाने वाला मसीहा बताया. इस अवसर पर बसपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने बाबासाहेब को याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - किसान आंदोलन
निर्देशक प्रकाश झा ने सीएम योगी से की मुलाकात...मुख्य सचिव से ज्यादा होगी 'इन्वेस्ट यूपी' के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की सैलरी...नए साल में कैशलेस होगा रोडवेज का सफर...किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने सिंघु बॉर्डर पर बैठक की...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10 न्यूज