- अयोध्या दीपोत्सव पर स्पेशल कवर जारी करेंगे सीएम योगी
अयोध्या में आयोजित होने वाले दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के मौके पर डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय डाक विभाग के सौजन्य से एक स्पेशल कवर जारी करने जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर मॉडल पर स्पेशल कवर जारी कर चुके हैं. - कोरोना के मद्देनजर केवल एक दिन होगा दीपोत्सव महोत्सव
अयोध्या में आज से तीन दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव में फेरबदल किया गया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए अब दीपोत्सव का आयोजन सीमित कर दिया गया है. 11 व 12 को होने वाला रामलीला कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है. अब 13 को ही मुख्य आयोजन होना है जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. - यूपी में फिल्म शूटिंग के लिए नहीं लगाने होंगे विभागों के चक्कर, ऑनलाइन होंगे सारे काम
उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी में सभी काम ऑनलाइन किए जाएंगे. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है. फिल्म शूटिंग के लिए भी अब फिल्म निर्माताओं को अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. - लखनऊ: जाम से मुक्ति के लिए प्रमुख बाजारों में विशेष रूट डायवर्जन
आगामी त्योहारों के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में रूट डायवर्जन किया गया है. बाजारों में हो रही भीड़भाड़ को देखते हुए धनतेरस से लेकर भैया दूज तक यातायात विभाग ने एक विशेष प्लान तैयार किया है. - निर्दलीय प्रत्याशी बाबा हरदेव सिंह ने लखनऊ खंड स्नातक के लिए किया नामांकन
उत्तर प्रदेश में होने वाले शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए लखनऊ खंड क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया अभी भी चल रही है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी बाबा हरदेव सिंह ने स्नातक सीट लिए बुधवार को नामांकन दाखिल किया. बता दें कि 1 दिसंबर 2020 को मतदान होगा. - एटा: बंदूक की नोंक पर आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री मालिक का अपहरण
एटा जिले में बंदूक की नोंक पर एक आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री के मालिक का अपहरण कर लिया गया. फैक्ट्री मालिक के बेटे ने थाने में तहरीर दी है, जिसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. - छिबौली कांड: एसपी ने सरीला पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को किया लाइन हाजिर
हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के छिबौली गांव में युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने सरीला पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है. - कासगंज: अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर बांटेंगी सूखा राशन
कासगंज जिले में पोषाहार वितरण योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सूखा राशन, घी और दूध दिया जाएगा. इसके कार्य के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. - पैंगोंग इलाके से तीन चरणों में वापस होंगी भारत-चीन की सेनाएं
भारत-चीन सीमा तनाव को लेकर एक अहम घटनाक्रम सामने आया है, जिससे विवाद जल्द ही हल किया जा सकता है, क्योंकि दोनों देशों की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर के कुछ हिस्सों में विघटन पर सहमति बनी है. - बिहार में पार्टी की सफलता से गदगद ओवैसी बोले- अब बंगाल-यूपी की बारी
बिहार चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बाद जिसकी चर्चा सबसे अधिक हुई, वे हैं एलजेपी और ओवैसी फैक्टर. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को अब तक वोटकटवा की श्रेणी में रखा जाता था. राजद और कांग्रेस बार-बार उनपर धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को कमजोर करने का आरोप लगाती रहीं हैं. लेकिन इस बार एआईएमआईएम को विधानसभा में पांच सीटें मिलीं हैं. अपनी पार्टी की सफलता से प्रफुल्लित ओवैसी ने कहा कि अब प. बंगाल और यूपी की बारी है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
अयोध्या दीपोत्सव पर स्पेशल कवर जारी करेंगे सीएम योगी...कोरोना के मद्देनजर केवल एक दिन होगा दीपोत्सव महोत्सव...लखनऊ में जाम से मुक्ति के लिए प्रमुख बाजारों में विशेष रूट डायवर्जन...बिहार में पार्टी की सफलता से गदगद ओवैसी बोले- अब बंगाल-यूपी की बारी...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10