- वाराणसी: केमिकल गोदाम में गैस लीक से अफरा-तफरी
वाराणसी जिले में शुक्रवार की रात गैस लीक का मामला सामने आया है. गैस की लीक की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि इस गैस लीक से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. - हत्यारे को मिली फांसी की सजा, पति-पत्नी और 2 बच्चों का किया था कत्ल
बांदा जिले में 31 जनवरी 2018 को पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या किए जाने के मामले में मुख्य आरोपी को अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने शुक्रवार को फांसी की सजा सुनाई है. वहीं साक्ष्यों के अभाव में मुख्य आरोपी के मामा और मां को अदालत ने बरी कर दिया है. - साक्षी महाराज ने किया पोस्ट, बिना बकरा मने बकरीद तो दीपावली पर नहीं छूटेंगे पटाखे
उन्नाव के भारतीय जनता पार्टी से सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक पर पोस्ट किया है 'जिस साल से बिना बकरे की बकरीद मनेगी, उसी साल से बगैर पटाखों की दीपावाली भी मनेगी, अतः कोई प्रदूषण पर ज्ञान न दें'. सांसद के इस पोस्ट पर उनके समर्थक लाइक, कमेंट के साथ खूब शेयर कर रहे हैं. - गणतंत्र दिवस पर दिखेगा 'चुनौतियों के बीच बढ़ता उत्तर प्रदेश'
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले राजकीय समारोह के दौरान झांकी के लिए थीम तय कर दिया गया है. इस बार 'चुनौतियों के बीच बढ़ता उत्तर प्रदेश' की झलक प्रस्तुत की जाएगी. इस बारे में सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर जानकारी दी. - कानपुर-लखनऊ रेलवे ट्रैक पर 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
कानपुर-लखनऊ ट्रैक पर अब ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी. इस ट्रैक पर मरम्मत का काम काफी तेजी से चल रहा है. जिससे कानपुर से लखनऊ का सफर 1 घंटे से भी कम समय में पूरा हो जायेगा. - आगरा: ट्रोला में पीछे से टकराई DCM, ड्राइवर की मौत
आगरा के भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रोला में पीछे से जा घुसी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला. घायल ड्राइवर को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. - लखनऊः पाॅलीटेक्निक अभ्यर्थियों को सीट लाॅक करने का मिला एक और मौका
उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में छठे चरण की काउंसलिंग में सीधे प्रवेश के लिए छात्रों को अतिरिक्त समय दिया गया है. छठे चरण की विशेष काउंसलिंग में उन छात्रों को अवसर दिया जा रहा है, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा नहीं दी थी. - पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-01 का हुआ प्रक्षेपण
प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी49 के जरिए नौ अंतरराष्ट्रीय उपग्रहों के साथ पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-01 का आज प्रक्षेपण हुआ . प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से किया गया. प्रक्षेपण दोपहर 15:02 बजे निर्धारित गया था. - अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई
इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है. अर्नब को निचली अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है. - प्रयागराज: लोक सेवा आयोग के सचिव को मिला धमकी भरा खत
प्रयागराज में लोकसेवा आयोग में धमकी भरी गुमनाम चिट्ठी मिली है. इस पत्र के जरिए लोकसेवा आयोग के सचिव को धमकी दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
एक नजर में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - साक्षी महाराज ने किया पोस्ट
वाराणसी के केमिकल गोदाम में गैस लीक से अफरा-तफरी...गणतंत्र दिवस पर दिखेगा 'चुनौतियों के बीच बढ़ता उत्तर प्रदेश'...पाॅलीटेक्निक अभ्यर्थियों को सीट लाॅक करने का मिला एक और मौका...प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के सचिव को मिला धमकी भरा खत
उत्तर प्रदेश टॉप 10