उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लॉकडाउन 5.0 के नियम

उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना का हाल...योगी आदित्यनाथ के संन्यास से सत्ता के शिखर तक का सफर...प्रतापगढ़ सड़क हादसे में 9 की मौत...अपनों की मौत के बाद पेड़ों के जरिए यादों को सहेज कर रखता है यह गांव...आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की आत्महत्या...यहां पढ़िए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 5, 2020, 4:01 PM IST

  • कोविड-19: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 44 नए केस आए सामने, आंकड़ा 9281 के पार

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को केजीएमयू की रिपोर्ट में एक साथ 44 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अब प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 9281 के पार हो गया है.

  • जन्मदिन विशेष: योगी आदित्यनाथ के संन्यास से सत्ता के शिखर तक का सफर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 48वां जन्मदिन है. गोरखनाथ मठ के महंत योगी आदित्यनाथ महज 26 साल की उम्र में गोरखपुर के सांसद बने और हिंदू युवा वाहिनी की स्थापना की. जानिए कैसे इन्होंने देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री बनने का सफर तय किया.

  • विश्व पर्यावरण दिवस: अपनों की मौत के बाद पेड़ों के जरिए यादों को सहेज कर रखता है यह गांव

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक गांव ऐसा है जो पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए, साथ ही अपनों की मौत होने के बाद उन्हें आसपास महसूस करने के लिए पौधा लगाते हैं. लालपुर गंगवारी गांव में यह सिलसिला दस साल पहले गांव के रहने वाले एक सरकारी कर्मचारी मुहम्मद जावेद ने शुरू किया था.

  • प्रतापगढ़: स्कॉर्पियो और ट्रक में टक्कर, 9 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार को सुबह 6 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर ट्रक से हो गई. इस दौरान स्कॉर्पियो सवार 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

  • लखनऊ: पबजी गेम से तनावग्रस्त युवक ने छत से कूदकर आत्महत्या का किया प्रयास

लखनऊ में पबजी खेल रहे युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. युवक काफी दिनों से पबजी खेल रहा था, जिसके चलते वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था. इस वजह से उसने छत से कूद कर जान देने का प्रयास किया. फिलहाल युवक बच गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • PM मोदी ने CM योगी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सभी नेताओं की तरफ से बधाई मिल रही है. वहीं सीएम के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ को फोन व ट्विटर के माध्यम से बधाई दी है.

  • 69000 शिक्षक भर्ती मामलाः कोर्ट ने कहा- फार्म भरने में हुई गलती मानवीय भूल नहीं

यूपी की 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर जो विवाद शुरू हुए वह रुकने का नाम नहीं ला रहा है. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ऑनलाइन फार्म भरने में हुई गलती को मानवीय भूल मानने से इनकार कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि गलतियों को सुधारने की अनुमति दी गई तो इसका दुरुपयोग किया जाएगा.

  • अंबेडकर नगर: जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीणों और पुलिस में झड़प

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में ग्रामीणों और पुलिस में जमीनी विवाद को लेकर झड़प हो गई. इस दौरान मिट्टी की पटाई रोकने गई पुलिस को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से खदेड़ लिया.

  • बस्ती: चार दिन ट्रेन में पड़ी रही लाश, अखिलेश यादव ने की परिवार की मदद

झांसी से बस्ती आ रही ट्रेन में कुछ दिन पहले एक श्रमिक की मौत हो गई थी. इस सफर के दौरान चार दिन तक लाश ट्रेन में ही रही थी. इस बात की जानकारी जब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हुई तो उन्होंने मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद भेजी है.

  • मुजफ्फरनगर: आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर में शुगर मिल द्वारा गन्ने की पर्ची न मिलने से किसान काफी परेशान था, जिसके चलते उसने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details