- एलएसी पर तनाव : सर्दियों में भी डटी रहेगी भारतीय सेना, की विशेष तैयारी
भारत-चीन तनाव के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर निगरानी के लिए भारत ने विशेष तैयारी की है. लद्दाख में कई ऊंचाई वाले स्थानों पर सर्दियों में तापमान शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला जाता है. प्रतिकूल परिस्थितियों से निटपने के लिए भारतीय सेना ने कई इतजाम किए हैं, ताकि चीन के नापाक इरादों पर नकेल कस सकें. - लखनऊ: समय से कार्यालय न आने वाले कर्मचारियों पर चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार तिवारी सख्त
राजधानी के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी समय से नहीं पहुंच रहे. इसके संबंध में शासन स्तर से कई बार दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, बावजूद इसके कर्मचारियों और अधिकारियों के रवैये में सुधार होता नहीं दिख रहा. इसके चलते मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को एक बार फिर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. - मानसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
राज्यसभा में आज तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. संसद के मानसून सत्र में कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष एहतियात बरती जा रही है. आज उच्च सदन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के बयान पर चर्चा होगी. मंगलवार को डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना महामारी और सरकार के कदमों पर बयान दिया था. - सरकार के रूख से किसान आक्रोशित, संसद के समक्ष विरोध
केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि अध्यादेश को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए. कई किसान संगठनों के अलावा राजनीतिक दल भी इन अध्यादेशों के खिलाफ मुखर हो गए हैं. इसी कड़ी में आज भारतीय किसान यूनियन से बड़ी संख्या से जुड़े किसान अध्यादेश के खिलाफ संसद के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. - लखनऊ: 59 करोड़ के गबन के बाद फर्जी कंपनी का पर्दाफाश
लखनऊ में पुलिस ने एक फर्जी कंपनी का पर्दाफाश किया है. अलास्का रियल स्टेट डेवलपर्स के नाम पर फर्जी कंपनी चलायी जा रही थी. इन्वेस्टमेंट के नाम पर ये कंपनी अब तक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुकी है. - आधी रात योगी सरकार ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, लखनऊ-कानपुर के कमिश्नर बदले
उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. एक बार फिर आधी रात को योगी सरकार ने 9 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए. लखनऊ के कमिश्नर रहे मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन बनाया गया है. - भ्रष्टाचार पर सीएम सख्त, बर्खास्त अभियंता की संपत्ति जब्त करने के दिए निर्देश
राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बस्ती मंडल में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. - लखनऊः रोडवेज के एमडी राजशेखर बने कानपुर के कमिश्नर, धीरज साहू को मिला अतिरिक्त चार्ज
उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर को कानपुर का कमिश्नर बना दिया गया. इसके बाद परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त धीरज साहू को सौंपा गया है. - बुलंदशहर: कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 80 दिन में दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई गई सजा
बुलंदशहर जिले में 25 जून को चंद्रपाल नाम के युवक ने घर में सो रही बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म की शिकार पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए बुलंदशहर पुलिस ने 25 जून को एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर दर्ज किए जाने के 80 दिन बाद आरोपी को कोर्ट की ओर से सजा सुनाई गई है. - पढ़ाई के बजाय शादी कराना चाहता था परिवार, बगावत कर PCS अफसर बनीं संजू
उत्तर प्रदेश की मेरठ की रहने वाली संजू ने संघर्षों के दरिया को पार करते हुए यूपीपीसीएस की परीक्षा पास की है. इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें अपने घर का त्याग करना पड़ा. मां का देहांत होने के बाद संजू ने अपना घर छोड़ दिया. पारिवारिक व आर्थिक समस्याओं के बीच भी उन्होंने अपने हौसले को नहीं छोड़ा और न ही अपने सपने को टूटने दिया.
देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सीएम योगी
सर्दियों में भी डटी रहेगी भारतीय सेना...समय से कार्यालय न आने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई...बुलंदशहर में 80 दिन में दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई गई सजा...मानसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही शुरू...सरकार के रूख से किसान आक्रोशित...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें.
देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबर