- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- एलएसी पर 'बेहद गंभीर' हालात
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बहुत गंभीर स्थिति है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ मॉस्को में संभावित वार्ता से पहले उन्होंने कहा कि सीमा पर बनी स्थिति को पड़ोसी देश के साथ समग्र रिश्तों की स्थिति से अलग करके नहीं देखा जा सकता. - ऋण पुनर्गठन : कामत समिति की सिफारिशों पर आरबीआई की स्वीकृति
रिजर्व बैंक ने कामत समिति की सिफारिशें मोटे तौर पर स्वीकार कर ली है. समिति ने ऋण पुनर्गठन के लिए मानदंड तय किए हैं. केंद्रीय बैंक ने पांच वित्तीय अनुपात तय किए हैं और अलग-अलग क्षत्रों के लिए दायरे भी अलग-अलग तय किए गए हैं, जिनमें ऋण पुनर्गठन किया जा सकता है. रिजर्व बैंक ने 7 अगस्त को बैंकिंग क्षेत्र की जानीमानी हस्ती केवी कामत की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था. - चीन का नया पैंतरा, भारत पर लगाया फायरिंग का आरोप
पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के सैनिकों के बीच फायरिंग होने की खबर है. हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में बताई जा रही है. बता दें कि भारत ने पैंगोंग झील के दक्षिण में रणनीतिक रूप से अहम कई ऊंचाई वाले स्थानों पर मुस्तैदी बढ़ा दी है. - कंटेनर में बंद मिसाइलों को सेना की मदद से कराया जाएगा डिफ्यूज: कानपुर डीएम
कानपुर जिले में जूही स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो में 15 सालों से बंद मिसाइलें डिफ्यूज करने के जिला प्रशासन ने डिफेंस मंत्रालय को पत्र लिखा है. 24 जनवरी, 2005 को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई से आइसीडी में आए कबाड़ में 7 जीवित और 70 मिसफायर मिसाइलें आ गई थीं. - लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने लॉन्च की वेबसाइट, मिलेंगी ये खास सुविधाएं...
यूपी की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने लखनऊ पुलिस की वेबसाइट lucknowpolice.up.gov.in का उद्घाटन किया है. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इससे लोगों को घर बैठे पुलिस की सुविधा का लाभ मिल सकेगा. - बांदा: कोरोना से पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस का निधन
बुंदेलखंड के गांधी कहे जाने वाले पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस का सोमवार को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया. इस खबर के बाद पूरे बुंदेलखंड में शोक की लहर दौड़ गई. दरअसल कुछ दिनों पहले 94 वर्षीय जमुना प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से ही उनका इलाज चल रहा था. - कैबिनेट मंत्री सतीश महाना पीजीआई में भर्ती, कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़ी तबीयत
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सोमवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. - आगरा: केमिकल और सोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सेना से मांगी गई मदद
आगरा जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सिकंदरा इलाके में मौजूद इस फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है. आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए सेना की मदद मांगी गई है. - कन्नौज : भाजपा नेता व पूर्व राज्य मंत्री अजय भारती का कोरोना से निधन
भाजपा नेता व बसपा सरकार में राज्य मंत्री रहे अजय भारती का कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया. दरअसल सांस लेने में दिक्कत होने के चलते उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. - लखनऊ: आज से शुरू होगा 320 बेडों वाला केजीएमयू कोविड-19 अस्पताल
राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बन रहे 320 बेडों वाले कोविड-19 अस्पताल की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यह अस्पताल मंगलवार से मरीजों के लिए शुरू हो जाएगा. इस अस्पताल में 100 बेड आईसीयू के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 220 बेडों को आइसोलेशन वार्ड के लिए रखा गया है.
यहां पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
एलएसी पर 'बेहद गंभीर' हालात...कामत समिति की सिफारिशों पर आरबीआई की स्वीकृति...कंटेनर में बंद मिसाइलों को सेना की मदद से कराया जाएगा डिफ्यूज...लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने लॉन्च की वेबसाइट... पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें