- हाथरस मामले में विदेश से हुई 100 करोड़ की फंडिंग, दंगा भड़काने की थी तैयारी
यूपी का हाथरस मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में 100 करोड़ से अधिक की फंडिंग की बात सामने आ रही है. सिर्फ मॉरिशस से 50 करोड़ रुपए की फंडिंग के बारे में जानकारी मिली है. - सुशांत केस : रिया को मिली सशर्त जमानत, शोविक की अर्जी खारिज
विशेष एनडीपीएस अदालत द्वारा रिया और शोविक की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने के एक दिन बाद आज बंबई उच्च न्यायालय अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को सशर्त जमानत दे दी है. वहीं मिरांडा और दीपेश को भी जमानत मिल चुकी है. - पंचतत्व में विलीन हुए शहीद वीरेंद्र, हजारों की संख्या में मौजूद रहे लोग
मैनपुरी जिले के रहने वाले जवान वीरेंद्र सिंह यादव को बुधवार की सुबह को उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी. इस दौरान ग्रामीणों का हुजुम उमड़ पड़ा. शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. - रायबरेली: डलमऊ घाट पर शहीद शैलेन्द्र का होगा अंतिम संस्कार, डीएम-एसपी ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित पम्पोर में शहीद हुए यूपी के रायबरेली के वीर सपूत शैलेन्द्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव से डलमऊ घाट ले जाया गया. इससे पहले उनके पैतृक गांव में डीएम वैभव श्रीवास्तव और एसपी श्लोक कुमार ने पुष्पचक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. - बिकरू कांड: पुलिस की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, विकास दुबे ने चलाई थी पहली गोली
बिकरू कांड में पुलिस की चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे ने पहली गोली चलाई थी. विकास दुबे ने दबिश देने गए सिपाही की AK-47 रायफल लूटकर गोली चलाई थी. - शाहीन बाग केस : बिना कोर्ट की प्रतीक्षा हटवाएं सार्वजनिक स्थानों से कब्जा
सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग विरोध के मद्देनजर दिशा-निर्देश और विरोध के अधिकार की मांग करने वाली याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की. - हाथरस मामला: जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए SIT को मिला 10 दिन का अतिरिक्त समय
हाथरस कांड की जांच के लिए गठित एसआईटी को रिपोर्ट पेश करने के लिए दिए गए समय में वृद्धि कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर विशेष जांच दल (SIT) को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 दिन का और समय दिया गया है. - नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगा कोवैक्सीन के अंतिम चरण का परीक्षण
कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में अब स्वदेशी 'कोवैक्सीन' के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जी हां! एनआईएमएस से मिली जानकारी के अनुसार कोवैक्सीन के अंतिम चरण का परीक्षण नवंबर में शुरू हो रहा है. - कानपुर: सीएए-एनआरसी हिंसा के आरोपियों पर पुलिस ने लगाई रासुका
यूपी के कानपुर में पुलिस ने दो लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई की है. दोनों ने 20 दिसंबर 2019 को कानपुर में सीएए-एनआरसी के विरोध में सरकार विरोधी नारे लगाकर दंगा भड़काने की कोशिश की थी. - वाराणसी: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, लोगों ने ली राहत की सांस
वाराणसी में बिजली कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो गई. बिजली कर्मचारी पिछले 1 सितंबर से लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं इसकी वजह से पूरे जिले में पानी और बिजली की समस्या से लोग परेशान रहे. अब बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
एक क्लिक में पढ़ें...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
हाथरस मामले में विदेश से हुई 100 करोड़ की फंडिंग...सुशांत केस: रिया को मिली सशर्त जमानत...पंचतत्व में विलीन हुए शहीद वीरेंद्र...डलमऊ घाट पर शहीद शैलेन्द्र का होगा अंतिम संस्कार...शाहीन बाग केस: बिना कोर्ट की प्रतीक्षा हटवाएं सार्वजनिक स्थानों से कब्जा...जानिए अभी तक की अन्य बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें