लखनऊ: 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी सबसे अलग अंदाज में दिखाई दी. इसे देखकर प्रदेशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी में सर्वधर्म समभाव संस्कृति और गंगा-जमुनी तहजीब की झलक साफ दिखाई दी. झांकी में काशी और गंगा की निर्मल धारा के साथ बाराबंकी के प्रसिद्ध देवा शरीफ का दृश्य भी दिखाई दिया.
राजपथ पर यूपी की झांकी ने दिया एकता का संदेश, काशी संग दिखा देवा शरीफ का नजारा
71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी का अंदाज इस बार अलग था. उत्तर प्रदेश की झांकी में काशी और बाराबंकी के प्रसिद्ध देवा शरीफ का दृश्य दिखाया गया.
राजपथ पर दिखी गंगा जमुनी तहजीब की झलक.
प्रदेश की धार्मिक कला और पर्यटन को इस झांकी में प्रदर्शित किया गया है. उत्तर प्रदेश की झांकी में कलाकार कत्थक नृत्य करते हुए भी नजर आए. झांकी में देवा शरीफ के सूफियाना अंदाज ने इसे बेहद आकर्षक बनाया. झांकी के अगले भाग में शास्त्रीय संगीत से जुड़े वाद्य-यंत्रों को भी प्रदर्शित किया गया.