उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. लखनऊ में डीजल 67.43 रुपये प्रति लीटर है, तो वहीं पेट्रोल 75.69 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.

पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : Sep 28, 2019, 9:24 AM IST

लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. शनिवार को भी राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ. लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी से आम जनता का बजट बिगड़ रहा है. शनिवार को पेट्रोल के दाम में 0.04 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई और डीजल के दाम में 0.05 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया है. लखनऊ में डीजल 67.43 रुपये प्रति लीटर है, तो पेट्रोल 75.69 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार ने बढ़ाया पेट्रोल और डीजल पर वैट

आज लखनऊ में डीजल 67.48रुपये प्रति लीटर, आगरा में 67.34 रुपये प्रति लीटर, वाराणसी में 67.76 रुपये प्रति लीटर, कानपुर 67.23 रुपये प्रति लीटर, मेरठ में 67.28रुपये प्रति लीटर, प्रयागराज में 68.21रुपये प्रति लीटर, मथुरा में 66.94 रुपये प्रति लीटर, गोरखपुर में 67.72 रुपये प्रति लीटर, मुरादाबाद में 67.98 रुपये प्रति लीटर, गाजियाबाद में 67.40 रुपये प्रति लीटर है.

लखनऊ में डीजल के दाम

दिनांक डीजल रुपये प्रति लीटर

28 सितंबर 67.48
27 सितंबर 67.43
26 सितंबर 67.24
25 सितंबर 67.15

आज लखनऊ में पेट्रोल 75.69 रुपये प्रति लीटर,आगरा में 75.69रुपये प्रति लीटर, वाराणसी में 75.93 रुपये प्रति लीटर, कानपुर में 75.48 रुपये प्रति लीटर, मेरठ 75.54 रुपये प्रति लीटर, प्रयागराज में 76.23 रुपये प्रति लीटर, मथुरा में 75.26 रुपये प्रति लीटर, गोरखपुर में 75.90 रुपये प्रति लीटर, मुरादबाद में 76.13 रुपये प्रति लीटर, गाजियाबाद में 75.64 रुपये प्रति लीटर है.

लखनऊ में पेट्रोल के दाम

दिनांक पेट्रोल रुपये प्रति लीटर

28 सितंबर 75.69
27 सितंबर 75.65
26 सितंबर 75.46
25 सितंबर 75.39

ABOUT THE AUTHOR

...view details