उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - न्यूजटुडे

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती आज... इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी... इसके साथ ही देश-विदेश से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए पढ़ें पूरी खबर...

न्यूजटुडे
न्यूजटुडे

By

Published : Jan 23, 2021, 6:40 AM IST

  • आज 101 करोड़ की लागत से तैयार इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह नोएडा स्टेडियम के नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. 101 करोड़ की लागत से इस इंडोर स्टेडियम को तैयार किया गया है.

इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन.
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती

स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती आज देश भर में पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाएगी. राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में भी इस मौके पर खास कार्यक्रम होगा. नेताजी का लखनऊ से गहरा जुड़ाव रहा है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती.
  • पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्‍य में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करने के लिए कोलकाता जाएंगे. प्रधानमंत्री असम के शिवसागर में जेरेंगा पठार भी जाएंगे,वहां पर वे 1.06 लाख जमीन के पट्टों का वितरण करेंगे.

पीएम मोदी.
  • नेताजी की जयंती पर जारी होगा 125 रुपये का सिक्का

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जंयती पर आज 125 रूपए का सिक्का जारी किया जाएगा.नेताजी की जयंती पर जारी होने वाला 125 रुपये का सिक्का 4 धातुओं को मिलाकर बनाया गया है. इसमें आधी यानी 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5-5 फीसदी निकिल और जस्ता मिलाया गया है. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है.

125 रुपये का सिक्का.
  • अवध शिल्प ग्राम में हुनर हाट मेले का होगा अनौपचारिक उद्गाटन

लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में शनिवार से हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है. fसमें 31 राज्यों के हुनरमंद बाजार के उत्पादों का प्रदर्शन होगा. इसमें प्रदेश का ओडीओपी उत्पाद भी अपनी पूरी विविधता के साथ मौजूद है. इसका आयोजन चार फरवरी तक किया जाएगा.

हुनर हाट.
  • पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा की श्रद्धांजलि सभा

शिक्षक नेता और पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा की श्रद्धांजलि सभा का आज आयोजन किया जाएगा. यह श्रद्धांजलि सभा 23 जनवरी को क्वीन्स इंटर कालेज के सभागार में आयोजित होगी.

पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा.
  • भारतीय किसान यूनियन दोपहर एक बजे राज्यपाल को सौपेंगा ज्ञापन

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज से हजारों की संख्या में किसान कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ज्ञापन देंगे. लखनऊ के कबीरपुर गांव में किसान ट्रैक्टरों के साथ एकत्रित हो गए हैं.

भारतीय किसान यूनियन.
  • भोपाल में करियर वर्कशॉप का आयोजन

सरकारी स्कूलों के दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को आगे किस क्षेत्र में करियर बनाना है, इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन शनिवार 23 जनवरी को किया जा रहा है.

करियर वर्कशॉप का आयोजन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details