उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, राजनीति, खेल और मनोरंजन में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

newstoday
उत्तर प्रदेश समाचार

By

Published : Feb 28, 2021, 7:17 AM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पहुंचेंगे वाराणसी

दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान जेपी नड्डा वाराणसी के रोहनिया में बने भाजपा काशी क्षेत्र के नए मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके बाग वह पंचायत चुनाव को लेकर काशी प्रांत के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

आज वाराणसी पहुंचेगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी आएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों की बैठक के साथ काशी क्षेत्र के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रमों में शामिल होंगे, इससे पहले वे चोलापुर में प्रदेश में संचारी रोगों से मुक्ति के लिए महीने भर तक चलने वाले अभियान का शुभारंभ करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम में संबोधित करेंगे. दूसरे कार्यकाल में यह मन की बात का 28वां एपिसोड है.

पीएम मोदी

गृहमंत्री अमित शाह का तमिलनाडु दौरा आज

गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर पहुंचेंगे. पुडुचेरी में वे जनसभा करेंगे और तमिलनाडु में पार्टी की संकल्प यात्रा में शामिल होंगे.

गृहमंत्री अमित शाह

आज बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को बंगाल में चुनावी सभा करेंगे. सीएम शिवराज बीजेपी की परिवर्तन रैली में शामिल होंगे. वो शनिवार रात को कोलकाता पहुंच गए हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

आज मेरठ आएंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित

आम आदमी पार्टी पश्चिम यूपी में अपनी पहली किसान महापंचायत का आयोजन करने जा रही है. महापंचायत को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता किसानों को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

किसान आंदोलनः आज तय होगी अगली रणनीति

कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए चल रहे किसान आंदोलन की अगली रणनीति आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में तय होगी. इसमें बड़े फैसले लिए जाने का जोर दिया जा रहा है, जिससे केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके.

संयुक्त किसान मोर्चा

इसरो आज लॉच करेगा पीएसएलएवी-सी51

इसरो (ISRO) PSLV रॉकेट के जरिए 19 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजेगा. इस रॉकेट के जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे. इसरो के मुताबिक, इस रॉकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा. इस रॉकेट को प्रक्षेपित करने का समय 28 फरवरी सुबह 10 बजकर 24 मिनट है.

(ISRO) PSLV

अयोध्या महोत्सव में शिरकत करेंगे भोजपुरी सितारें

रविवार को भोजपुरी सितारें अयोध्या महोत्सव के मंच पर मौजूद रहेंगे. शाम को पांच बजे भोजपुरी सिने अवार्ड शो का आयोजन किया जाएगा. फिल्मी अभिनेताओं में रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, चिंटू पांडेय, आम्रपाली दूबे, अक्षरा सिंह और काजल राघवानी सहित करीब 70 फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे.

अयोध्या महोत्सव

NSUI अध्यक्ष करेंगे बैठक

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वह ‘‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’’ विषय पर प्रेस वार्ता करेंगे

NSUI अध्यक्ष नीरज कुंदन

अयोध्या में दवा व्यवसाइयों की हड़ताल का तीसरा दिन आज

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अयोध्या जनपद के सभी दवा व्यवसाई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. रविवार को दवा व्यवसाई जिला अस्पताल में प्रदर्शन करेंगे. दवा व्यवसायियों का आरोप है कि जनपद में कार्यरत ड्रग इंस्पेक्टर दवा व्यवसायियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

अयोध्या में दवा व्यवसाइयों की हड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details