लखनऊ: राजधानीवासियों को मानसून की बारिश का अभी और इंतजार करना पड़ेगा. यानि अभी गर्मी और उमस से उनको राहत मिलती नहीं दिख रही है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून आकर ठहर गया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन बाद ही मानसून राजधानी पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को राजधानी लखनऊ में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भी बारिश हो सकती है.
अभी और इंतजार कराएगा मानसून
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही मौसम साफ रहा. धूप निकलने के कारण उमस और गर्मी ने एक बार फिर राजधानी वासियों को परेशान किया. हालांकि कहीं- कहीं आसमान पर छाए बादलों ने राजधानी वासियों को राहत भी दी है. वहीं मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.