लखनऊ : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने सोमवार को प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री धर्मपाल सिंह को मदरसों की जांच को लेकर पत्र लिखा है. डॉ. जावेद ने लिखा कि मदरसा शिक्षा परिषद से अनुमति लिए बिना ही रजिस्ट्रार के पत्र पर निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण के आदेश से अनुदानित/गैर अनुदानित मदरसों की जांच शुरू कर दी गई है. जबकि 13 फरवरी से मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. ऐसे में मदरसों की जांच से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है और फार्म भरने और परीक्षा की तैयारियां प्रभावित होंगी.
डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद के पत्र के अनुसार बीती 5 दिसम्बर को आपने मदरसों की जांच मामले का संज्ञान ले उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में जांच कार्रवाई को रोकने का मौखिक आदेश दिया था. बावजूद इसके जांच रोकने के लिए जनपदों को कोई आदेश जारी नहीं हुआ. वर्तमान में मदरसों में परीक्षाओं की तैयारी चल रही है और ऐसे में जांच होने से मदरसों में अफरातफरी का माहौल है.