उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर्स समिट से विकास की राह पर आगे बढ़ेगा UP, उद्यमियों का विश्वास जीतने में सफल रही सरकार

योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान उद्यमियों के मन में भरोसा और विश्वास पैदा करने में सफल रही है. ऐसे में निवेशक भी दिल खोलकर उत्तर प्रदेश की तरफ देख रहे हैं और यूपी में निवेश कर रहे हैं.

उद्यमियों का विश्वास जीतने में सफल रही सरकार.

By

Published : Jul 28, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 5:43 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से इन्वेस्टर्स समिट-2 में बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर ऐलान हुआ. देश के तमाम प्रमुख उद्यमियों ने करीब 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश उत्तर प्रदेश में करने का ऐलान किया. गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में ब्रेकिंग सेरेमनी पार्ट-2 के माध्यम से अब उत्तर प्रदेश में विकास की संभावनाएं तेज हो गई हैं. उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की राह पर आगे बढ़ने को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं.

उद्यमियों का विश्वास जीतने में सफल रही सरकार.

तेजी से आगे बढ़ने की संभावना
उत्तर प्रदेश में हुए इस इन्वेस्टर्स समिट में सबसे खास बात यह रही कि दुबई की एक बड़ी कंपनी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा शॉपिंग मॉल खोलने का ऐलान किया है, जिसके माध्यम से करीब 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इसके अलावा इन्वेस्टर्स समिट के दौरान तमाम बड़े उद्यमियों ने हेल्थ सेक्टर, आईटी सेक्टर समेत तमाम क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश और बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की बात कही है. निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा, यह संभावना भी जताई जा रही है.

औद्योगिक इकाइयां होंगी स्थापित
पूर्वांचल, बुंदेलखंड समेत अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी, जिससे उन क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा और उन क्षेत्रों के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इससे कभी-कभार हो रहा पलायन भी रुकेगा. विकास की राह पर एक बड़ा कदम हो सकेगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार उद्यमियों के मन में यह भाव पैदा करने में सफल रही है कि यूपी में कानून-व्यवस्था बेहतर है और आगे भी बेहतर रहेगी. उद्यमियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी. जमीन अधिग्रहण से लेकर तमाम कामकाज में सरकार के स्तर पर उन्हें पूरी सहूलियत और सुविधा दी जाएगी.


इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर उद्यमियों को धरातल पर रोजगार स्थापित करने को लेकर बड़े एलान करवाया और अब राज्य सरकार अपने स्तर पर अपने विभागों के माध्यम से लोगों को औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाएगी. तमाम क्षेत्रीय स्तर पर युवाओं को रोजगार मिल सकेंगे. निश्चित रूप से विकास के लिए बड़ा कदम साबित होगा.

जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, तब से उत्तर प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. सबका साथ सबका विकास की हमारी नीति है और इन्वेस्टर्स समिट निश्चित रूप से यूपी को विकास की राह पर आगे ले जाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
-डॉ. मनोज मिश्रा, प्रवक्ता, भाजपा, यूपी

Last Updated : Jul 28, 2019, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details