लखनऊ: सीएम योगी ने सुलतानपुर-गाजीपुर समेत आठ जिलों के DM का किया तबादला
यूपी की योगी सरकार इन दिनों लगातार अधिकारियों के तबादले कर रही है. अभी हाल ही में प्रदेश में कुछ आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे. शुक्रवार देर रात सीएम योगी ने आठ जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए. योगी सरकार ने हटाये गए जिलधिकारियों में से सात अफसरों को प्रतीक्षारत सूची में डाल दिया है.
आठ जिलों के DM का हुआ तबादला
By
Published : Sep 12, 2020, 8:54 AM IST
|
Updated : Sep 12, 2020, 1:47 PM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की देर रात आठ जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया है. जिन जिलाधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें सुलतानपुर और गाजीपुर के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. बता दें कि सुलतानपुर के जिलाधिकारी पर इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर की खरीद में गड़बड़ी करने के आरोप वहां के लंभुआ विधायक ने लगाए थे. सरकार एसआईटी गठित कर इसकी जांच करा रही है.
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद लिया फैसला सीएम योगी ने मुरादाबाद मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया. इससे पहले वह अन्य मंडलों की समीक्षा बैठक कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक जनप्रतिनिधियों ने जिला अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार मंडलीय समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों को भी शामिल कर रहे हैं.
किसे कहां मिली तैनाती
क्र.सं.
आईएएस अधिकारी का नाम
नवीन तैनाती
1
श्रुति सिंह
इटावा
2
मंगला प्रसाद सिंह
गाजीपुर
3
रवीश गुप्ता
सुलतानपुर
4
राजेश पांडे
मऊ
5
दिव्या मित्तल
संत कबीर नगर
6
के. बालाजी
मेरठ
7
विशाल भारद्वाज
सीतापुर
8
ए. दिनेश कुमार
ललितपुर
बताया जा रहा है कि योगी सरकार इसके अलावा अन्य आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ कुछ पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले कर सकती है. वहीं योगी सरकार ने हटाये गए जिलधिकारियों में से सात अफसरों को प्रतीक्षारत सूची में डाल दिया है. इस प्रकार से 15 अफसरों के तबादले किए गए हैं.